ताजा खबर

तंजीम-ए-इन्साफ का राज्य सम्मेलन 21-22 दिसंबर को सीवान जिला के बड़हरिया में।…

कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार अल्पसंख्यक उपसमिति की बैठक पार्टी राज्य कार्यालय में गुलाम सरवर आजाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं तंजीम-ए-इन्साफ के कौमी सदर व पूर्व सांसद अजीज पाशा, राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, राज्य सचिव मंडल सदस्य जब्बार आलम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य इरफान अहमद फातमी आदि ने भाग लिया। बैठक में 15 सितम्बर को पटना में वक्फ बोर्ड से संबंधित नये संशोधन बिल के सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के लिए पार्टी के वकीलों की एक बैठक आयोजित करने का फैसला लिया गया। उसके बाद वक्फ से जुड़े राजनीतिक और कानूनी सवालों को लेकर पार्टी के कायकर्त्ता जनता के बीच जायेंगे।
22 सितम्बर को ऑल इण्डिया तंजीम-ए-इन्साफ की जेनरल बॉडी की राज्य स्तरीय बैठक पटना में होगी। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं तंजीम-ए-इन्साफ के कौमी सदर व पूर्व सांसद अजीज पाशा, संबोधित करेंगे। 02 अक्टूबर, 2024 को गांधी जयंती के अवसर वक्फ से जुड़े सवालों को लेकर पटना के कारगिल चौक से एक मार्च निकाला जायेगा। तंजीम-ए-इन्साफ का राज्य सम्मेलन 21-22 दिसंबर को सीवान जिला के बड़हरिया में होगा। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद अजीज पाशा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं। इस सरकार में कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। सरकार साम्प्रदायिकता को बढ़वा दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button