District Adminstrationकिशनगंजन्यायपालिकाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, संधि के आधार पर मामलों का होगा निश्तारण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, व्यवहार न्यायालय परिसर, में 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि के आधार पर मामलों के निश्तारण हेतु लोगों की सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज रजनीश रंजन ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा परिचर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सचिव ने सुझाव दिया कि अपने अपने विभाग के वैसे मामले जिन्हें वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करवाना उचित समझते हैं उन मामलों को चिन्हित करें तथा संबंधित उपभोक्ताओं/व्यक्तियों/ पक्षकारों का नाम व पता साथ ही उनका संपर्क संख्या जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज को उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित पक्षकारों को ससमय सूचना भेजी जा सके और संबंधित मामलों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके। सचिव ने यह भी बतलाया की राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन से पूर्व काउन्सलिंग की भी व्यवस्था की गई है जो पक्षकार इच्छुक हैं वे काउन्सलिंग का लाभ ले सकते हैं। उक्त बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला खनन विभाग एवं नगर परिषद् के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपरोक्त बैठक के अतिरिक्त पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ भी एक बैठक की गई थी जिसमें सचिव रजनीश रंजन के द्वारा सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में संपूर्ण जिला में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया तथा वैसे पक्षकार जो अपने मामलों का निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहते हैं उन्हें सहायता करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button