विधायक श्रेयसी सिंह ने जमुई प्रखंड के अमरथ गांव में ‘करूणा मैत्री नेत्रालय’ द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /नेत्र रोग से पीड़ित सैकड़ों ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाते हुए जांच कराया। इस अवसर पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि जिन ग्रामीणों को जांच के उपरांत ऑपरेशन की आवश्यकता पाई जाएगी, उनका निःशुल्क ऑपरेशन अगले एक महीने के भीतर गिद्धौर स्थित ‘करूणा मैत्री नेत्रालय’ में आधुनिकतम तकनीक से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।
इसके अलावा सुश्री सिंह ने अमरथ गांव में काली मंदिर के समीप विधायक निधि से नवनिर्मित छत्तेदार चबूतरा का उद्घाटन किया। जिसे स्थानीय अमरथ ग्रामवासियों की मांग पर निर्माण कराने की अनुशंसा स्थानीय विधायक ने की थी।
साथ ही विधायक सुश्री सिंह द्वारा ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्रामीण चौपाल लगाकर स्थानीय समस्याओं और सुझावों से अवगत हुईं। बताते चलें कि विधायक श्रेयसी सिंह का ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लगने वाले अनूठे ग्रामीण चौपाल क्षेत्र वासियों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और ग्रामीणों व शहर वासियों को अपने जनप्रतिनिधि से सीधा रूबरू होने का एक उमदा मंच मुहैया करा रहे हैं।
ग्रामीण चौपाल में ग्रामीणों की सुझावों को सुनने के पश्चात और समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के उपरांत सुश्री सिंह ने अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि “मेरी पहली प्राथमिकता है कि समाज का ना सिर्फ भौतिक विकास हो, बल्कि सामाजिक शांति के साथ साथ समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को न्याय के साथ चहुमुखी विकास सुलभ हो।
इस अवसर पर भाजपा जमुई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल, पूर्व मांगोबंदर मंडल अध्यक्ष जयंत चौधरी, स्थानीय ग्रामीण शालिग्राम पांडे, नवल महतो, कृष्णा महतो, तारनी साह, पप्पू साह, प्रदीप मिस्त्री, दशरथ मांझी, बबलू मांझी, राम यादव, सुरेश पांडे, मंजू देवी, श्यामदेव चौधरी, सुबोध महतो, प्रमोद महतो, कारू कुमार, रामभज्जु महतो, देवशरण महतो, शिवेश पांडे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पंचायत के लोग उपस्थित थे।