
चन्द्र शेखर पाठक / केवल सच
धनबाद // बरोरा थाना क्षेत्र के रामराज मंदिर चिटाहीधाम में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद एसएनएमएमसीएच के आईसीयू वार्ड में इलाजरत डोमन महतो की पत्नी नीरा देवी की शिकायत पर बरोरा पुलिस ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो सहित 11 नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
महिला ने अपनी शिकायत में षडयंत्र के तहत जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी करने, छेड़खानी व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। इसमें सांसद सहित अजय गोराईं, रामेश्वर साव, केदार यादव, आनंद शर्मा, बसंत राय उर्फ बूढा, भोला राय, प्रेम महतो, नागेंद्र प्रजापति, डंपी मंडल व सुभाष सिंह को नामजद किया गया है। पीड़िता ने कहा कि गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे अपनी पुत्री के साथ मंदिर के गेस्ट हाउस के पीछे स्थित अपने खेत में भिंडी तोड़ रही थी। तभी सांसद ढुलू महतो मंदिर आए और हमलोगों को अपने खेत में काम करते हुए देख क्रोधित होकर चले गए। कुछ देर बाद अपने समर्थक अजय गोराई, रामेश्वर साव, केदार यादव, आनंद शर्मा, बसंत राय उर्फ बूढ़ा राय, प्रेम महतो, नागेंद्र प्रजापति, डंपी मंडल, सुभाष सिंह तथा अन्य लगभग एक दर्जन लोगों को जेसीबी लेकर भेजा। समर्थकों ने जेसीबी से खेत में लगी फसल नष्ट कर दी। फिर उसके अलावा गोतनी रजनी देवी, उषा देवी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने उनके साथ अश्लील हरकतें भी की .
सांसद दुलू के खिलाफ केस उठाने की बार-बार दे रहे थे धमकी और मोबाइल भी तोड़ लिए .
दोपहर की घटना के बाद उसी दिन आधी रात को उसकी खेत के फसल पर जेसीबी चलाकर खेत को समतल कर दिया। खेत में अभी प्रतिदिन 12 से 15 किलो भिंडी निकल रही थी। अरहर दाल और गन्ना लगा था। खेत में ट्रैक्टर का हल और कई अन्य समान रखे थे। जिसे वे लोग ले गए। महिला ने शिकायत में कहा है किं ढुलू महतो द्वारा हमलोगों की जमीन छीनने का प्रयास पहले भी किया गया था। उस समय भी ढुलू,अजय गोराई, बूढ़ा राय, कृष्णा रविदास, बिट्टू सिंह, डंपी मंडल एवं अन्य द्वारा मारपीट की गई थी। उस समय मेरे पति डोमन महतो द्वारा केस किया गया था, जिसकी प्राथमिकी संख्या बरोरा थाना कांड संख्या 11/2020 दिनांक 14/2/2020 है। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। कल इस केस की सुनवाई थी। जिसमें मेरे पति गवाही देने गए थे। मेरे पति द्वारा गवाही देने के कुछ ही देर बाद घटना को अंजाम दिया गया।
चिटाही धाम में हुई मारपीट में घायल नीरा देवी ने अपनी शिकायत में कहा कि मारपीट करनेवाले अधिकांश लोगों ने मुंह पर लाल गमछा बांध रखा था। उनमें से कुछ लोगों के पास डंडे, तलवार व बंदूक भी थे। वे लोग जेसीबी से खेत के घेराव को तोड़कर फसल नष्ट करने लगे। विरोध करने पर बोलने लगे कि तुमलोग बहुत बड़े जमींदार हो गए हो। सांसद जी पर केस करते हो। तुमलोग नहीं जानते हो सांसद जी पर कितने केस हुए और सब कैसे खत्म हो गए। सब को अपनी जान की चिंता है। जान के डर से सबने केस उठा लिए और तुमलोगों को अपनी जान की चिंता नहीं है। डोमन महतो को बोला गया था कि केस में गवाही नहीं दो, सांसद को अब कुछ होने वाला नहीं है। इसके बाद भी डोमन कोर्ट में गवाही देने गया। इस बीच खेत में जेसीबी चलने की खबर पाकर मेरी गोतनी रजनी देवी, उषा देवी भी वहां पहुंचीं। जब हमलोग फसल तो अजय गोराई बाल पकड़ कर घसीटते हुए पटक दिया और जान मारने की नीयत से तलवार से वार किया। इस बीच केदार यादव मुझ पर लात से वार करने लगा। वहीं अजय ने उसकी मोबाइल छीन ली और उसके साथ अश्लील हरकत किया। इस बीच मेरी गोतनी रजनी देवी जो उक्त घटना का वीडियो बनाने का प्रयास कर रही थी, आनंद शर्मा ने उसे दौड़ाकर मारते हुए मोबाइल छीन ली। उषा देवी के साथ भी बहुत मारपीट की गई।उनलोगों के आक्रोश व जान मारने पर उतारू देख हमलोग अपना जान बचाकर भाग गए। इस बीच उनलोगों ने लगभग आधा फसल पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
इधर, चिटाही प्रकरण में दूसरे पक्ष की ओर से सांसद समर्थकों द्वारा भी बरोरा थाने में शिकायत दी गई है . केंदुआडीह निवासी नगीना भुइयों की पत्नी पूजा देवी ने बरोरा पुलिस को लिखित शिकायत देकर डोमन महतो, सोहन महतो, अशोक महतो उर्फ पटल महतो, सुरेश महतो, सुमित महतो, किरण महतो, विनोद नापित सहित अन्य पर नीच जाति कहकर व बेवजह मजमा लगाकर प्रसाद बेचने से रोकने, गाली-गलौज करने, गंदी नीयत से कपड़ा फाड़ने, छेड़खानी करने, रॉड, हथियार व लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पूजा ने कहा है कि 11 जुलाई को वह अपनी दुकान लगाकर प्रसाद बेच रही थी। तभी उपरोक्त लोग उसकी दुकान में आए। डोमन ने कहा कि जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष से बात हो गई है। इन सभी लोगों को जान से मार देना है, जो होगा समझ लेंगे। चूंकि जिला प्रशासन व राज्य सरकार मेरी है। इसके बाद उसने उसका बाल पकड़ कर खींच लिया और सुरेश ने उसके साथ बदतमीजी की। किरण महतो गंदी नीयत से उसकी साड़ी खिंचने लगा तो वह नीचे गिर गई। इसी बीच विनोद ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया। कहा तुम मंदिर में प्रसाद कैसे बेच रही हो। इसके बाद सभी लोग उसे लात से मारने लगे। वह बचने के लिए चिल्लाई तो कृष्णा कुमार रविदास उर्फ विनय रविदास आया और उसे बचाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच नीरा देवी पति डोमन महतो, कली कुमारी, रजनी देवी, कुंती देवी, पूजा देवी, सुनिती कुमारी, उषा देवी, मीना देवी सभी चिटाही बस्ती लोहे के रॉड, तलवार, व डंडे लेकर आए। आते ही नीरा ने कृष्णा के सिर पर रॉड से वार किया। जिससे उसका सिर फट गया और वह नीचे गिर पड़ा। उसके उपर थूक दिया। उसे थूकता देखकर वहां खड़े सभी लोग उनलोगों पर थूकने लगे।कृष्णा ने उठने का प्रयास किया, तो रजनी देवी, सुनिती कुमारी, पूजा देवी, उपा देवी, मीना देवी ने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थर से उस पर कार करने लगी। वह जोर से चिल्लाने लगी तो कली कुमारी ने उसके मुह को लात से दबा दिया। उनलोगों को चिल्लाते देख अगल-बगल के दुकानदार जमा होने लगे तो वे लोग वहां से चले गए। उसे पूरा संदेह है कि यह सब अनूप सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के इशारे पर हुआ है। इस मामले में बरोरा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
चिटाहीधाम मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लिया और सोशल मीडिया के जरिए धनबाद पुलिस को यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया . सीएम के एक्स पर पोस्ट करते ही धनबाद पुलिस रेस हो गई और उसी आदेश पर प्रथम पक्ष की नीरा की शिकायत पर सांसद ढुल्लू महतो समेत 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया .