Uncategorized

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

गुड्डू कुमार सिंह –1 पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का उद्घाटन किया, पहली नमो भारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी

2 आधुनिक एक्सप्रेस वे का जाल बिछाने के लिए भारत सरकार 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. नमो भारत जैसी ट्रेन हो या मेट्रो ट्रेन हो, इन पर भी 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं:पीएम मोदी

3 आज का भारत एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा पदक जीतकर दिखाता है. आज का भारत अपने दम पर 5G लॉन्च करता है और उसे देश के कोने-कोने में ले जाता है.आज का भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल लेन-देन करता है: पीएम मोदी

4 भारत सरकार ने रबी फसलों की MSP पर बड़ी वृद्धि की है. इससे हमारे किसानों के पास अतिरिक्त पैसा आएगा। 2014 में गेंहू का जो MSP 1,400 रुपये क्विंटल था, वो अब 2,000 के पार हो गया है: पीएम मोदी

5 जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं’, PM Modi बोले- हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा देश: पीएम मोदी

6 ‘राजस्थान में गहलोत के दिन खराब’, RRTS के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी, बताया मेरा बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बीता:पीएम मोदी

4 राहुल बोले- तेलंगाना में BRS गवर्नमेंट को उखाड़ फेकेंगे, यहां कांग्रेस के बब्बर शेरों की सरकार होगी; कहा- जाति आधारित गणना करके दिखाएंगे

8 राजस्थान:प्रधानमंत्री जब यहां आते हैं तो कहते हैं कि मेरे नाम पर वोट डालें तो क्या वे पीएम पद से इस्तीफा देकर यहां सीएम बनेंगे। क्या उन्हें यहां कोई चेहरा नहीं मिल रहा। प्रियंका गाँधी

9 भाजपा की सरकार यहां वापस आएगी तो पुरानी पेंशन खत्म, सोचिए गैस सिलेंडर का क्या होगा, क्या आपको 25 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं। भाजपा में सब नेता खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं।प्रियंका गाँधी

10 आज पूरी भाजपा बिखरी हुई है। यहां पूरी पार्टी एक जुट होकर मंच पर बैठी है। राजस्थान का रिवाज बदल डालो इस बार कांग्रेस को लाओ। इस बार आंखे खोलकर अपना वोट दो: प्रियंका गाँधी

11 एक-दो दिन में घोषित होगी बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 70 से 80 नाम हो सकते हैं शामिल, राजस्थान के नेता दिल्ली पहुंचे

12 ‘मैंने भी नहीं रोके टिकट’, सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को दिया जवाब, कल गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट के विधायकों को कहा कट रहा है टिकट

13 कांग्रेस-सपा में नहीं बनी बात तो BJP ने कसा तंज, शिवराज बोले- दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती

14 इस्राइल ने हमास के सैकड़ों ठिकानों पर बोला हमला; हथियारों के गोदामों को किया को ध्वस्त

15 सोने के दाम चार महीने की ऊंचाई पर, इजरायल-हमास युद्ध और डॉलर के रेट गिरने का असर

16 गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

17 डेविड वॉर्नर के बाद मिचेल मार्श का भी अर्धशतक, पाकिस्तान को पहले विकेट की तलाश, आस्ट्रेलिया 25 ओवर 172/0
=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button