विधायक मनोज मंज़िल के नेतृत्व में आइसा-इनौस की टीम गड़हनीे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तीसरी बार किया निरिक्षण

NDA सरकार 60% डॉक्टरों के पद खाली रहने के बावजूद बहाली नहीं कराकर लोगो के स्वास्थ्य के साथ कर रही है। खिलवाड़ : मनोज मंजिल*
गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर जिला के अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल के नेतृत्व में आइसा-इनौस की टीम गड़हनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तीसरी बार निरीक्षण करने पहुंची। निरिक्षण के दौरान विधायक में पाया कि कोरोना मंरीज़ों कोई व्यवस्था नहीं है। जिसमे एम्बुलेंस की व्यवस्था कोरोना मंरीज़ों के लिए नहीं है। समुचित दवा का इंतेजाम कोरोना किट में केवल अज़ीथ्रोमाईसिन पेरासिटामोल और विटामिन-सी की गोली दी जा रही है। जिसमे मल्टीविटामिन लिवोसेट्रीजिन नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध 6 ऑक्सीजन सिलिंडर को सिविल सर्जन नें जिले में मंगवा लिया है और अभी तक वापस नहीं किया गया है। जिससे मंरीज़ों को काफी परेशानी होती है। विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि जनता के जान-जीवन के प्रति लापरवाह है नीतीश-मोदी सरकार डॉक्टरों के 60 प्रतिशत पद खाली रहने के बावजूद सरकार बहाली नही कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। स्वास्थ्य केंद्र में 07 डॉक्टर के स्वीकृत पद विरुद्ध मात्र 3 डॉक्टर उपलब्ध हैं। ड्यूटी पर मात्र 1 डॉक्टर उपलब्ध थे। स्वास्थ्यकर्मियों का भी घोर अभाव है। तथा स्वास्थ्य केंद्र के भवनों की स्थिति काफी जर्जर है। पानी जमा रहता है। तथा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बच्चा वार्ड में पानी रिसता रहता है। टेक्नीशियन के 3 पद के विरुद्ध मात्र 01 उपलब्ध है। बड़ा वाला एम्बुलेन्स कई दिनों से खराब पड़ा है। जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना रैपिड किट टेस्ट उपलब्ध है,कोरोना पॉजिटिव मंरीज़ों को होम आइसोलेशन के साथ कोविड किट दिया जाता है,जिला से मिले गाइड लाइन के अनुसार गंभीर मंरीज़ों को आरा सदर अस्पताल रेफर करना है। कोरोना का टीका रोज दिया जा रहा है। उपस्थित लोगों में आइसा के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार, इनौस के युवा नेता राकेश कुमार ,गोलू कुमार,विधायक के विधानसभा प्रतिनिधि आनंद कुमार मौजूद थे ।