जमशेदपुर, स्कंदमाता पंचमी पूजन पर बागबेड़ा रोड़ नंबर-4 स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पूजा पंडाल के पट खुले, आज से श्रद्धालु करेंगे दर्शन।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के बागबेड़ा रोड़ नंबर-4 स्थित श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का पूजा पंडाल का गेट देर शाम को श्रद्धालु के लिए खोल दिया गया. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व पोटका के विधायक संजीव सरदार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस वर्ष भक्तो और श्रद्धालुओं को झारखंड राज्य की परंपरा को पंडाल के बाहरी हिस्से और अंदरखानों में दर्शाए गए है, और लाइटिंग और मेला भी इस पंडाल का आकर्षण का केंद्र रहेगा, उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की मां दुर्गा के नौ रूपों में मां स्कंदमाता शांति, शीतला और भव्यता पा प्रतीक होता है आज के दिन पूजा कमिटी ने पंडाल का पट खोल कर पूरे शहर में भी शांति का संदेश दिया है, दुर्गा पूजा शक्ति की उपासना के लिए की जाती है पूरे वर्ष भर सामाजिक जीवन में कार्य करने वालों व्यक्ति के लिया यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, शक्ति ना संचय कर गरीब जरूरतमंद और वांचितो की सेवा में यह शक्ति कार्य आती है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य डा. कविता परमार, अध्यक्ष अनिल सिंह, आइपीएस राजीव रंजन सिंह ,कोषाध्यक्ष राकेश सिंह चंदन सिंह ,सीमा पांडे ,राज कुमार सिंह, अरविंद पांडे, गीता देवी ,बोला सिंह ,रघु चौधरी शेर , अजय झा, महेंद्र सिंह ,शेखर सिंह, रंजन सिंह ,कृष्ण कुमार ,मृत्युंजय सिंह ,अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।