प्रमुख खबरें
नीतीश कुमार के आग्रह पर बिहार में नई रेल लाइन के लिए 4553 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी -सम्राट चौधरी
वेंकटेश कुमार/- 256 किलोमीटर रेललाइन के दोहरीकरण से अयोध्या से जुड़ेगी सीतामढी
पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने
कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर बिहार में 4,553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की योजना को मंजूरी मिली। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया।
श्री चौधरी ने कहा कि श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से माता सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक करीब 256 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाने का फैसला बिहार के विकास को तेज करेगा और इससे उत्तर बिहार में रोजगार के अवसर बढेंगे ।
उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के दोहरीकरण से बिहार को काफी फायदा होगा। ये प्रोजेक्ट चार साल के अंदर पूरे किये जाने हैं।