लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी जी ने आज किशनगंज में पार्टी के संगठन की समीक्षा किए तथा 2025 बिहार विधानसभा की तैयारी को लेकर चर्चा की।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/तथा उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को विधानसभा की तैयारी हेतु संकल्पित किया । आगे श्री तिवारी ने कहा कि बिहार में एनडीए की तीस लोकसभा सीटें जीती है, इसमें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का अहम योगदान है। इसमें लोजपा रामविलास सबसे आगे बढ़कर, पार्टी का हर एक कार्यकर्ता, पार्टी का हर एक पदाधिकारी, चुनाव लड़ने का काम किया है, किसी भी परिस्थिति में पीछे हटने का काम नहीं किया। हमारे पार्टी के कार्यकर्ता, हमारे नेता चिराग पासवान जी के प्रति समर्पित होकर कार्य किए है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि मैं दिल से पार्टी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करता हूं ,जिन्होंने लोकसभा चुनाव में ईमानदारी से काम किया अगले साल विधानसभा चुनाव है, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का बिहार के सभी जिलों में मजबूत संगठन है और जनाधार है, हम लोग मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी ।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि साथ में उक्त कार्यक्रम में पार्टी के चुनाव अभियान प्रभारी सुरेंद्र विवेक, जिला प्रभारी विभूति पासवान तथा पार्टी के प्रकोष्ठों के कई प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे।