अररिया : जल-जीवन-हरियाली योजना कीअररिया : प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
सार्वजनिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं सौर ऊर्जा के रख-रखाव पर विशेष जोर

अररिया,13जून(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत शुक्रवार को समाहरणालय में उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना समय रहते तैयार करें एवं वर्तमान योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि सिकटी प्रखंड के ग्राम पंचायत बरदाहा, बेंगा एवं पड़रिया में सार्वजनिक जल संचयन संरचनाएं अतिक्रमित पाई गई हैं। इन्हें अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया गया है।
सभी नगर निकायों को कम-से-कम एक-एक सार्वजनिक पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य 30 जून तक प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही सभी वार्डों का सर्वे कर JJHM ऐप के माध्यम से सार्वजनिक पोखरों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अवयव-2 “सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार” के तहत लंबित दो योजनाओं को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया।
कृषि विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा लघु सिंचाई विभाग को आवश्यकता के अनुसार एक-एक चेक डैम का निर्माण करने की अनुमति दी गई है। साथ ही, अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल हस्तांतरण हेतु नए जल स्रोतों के निर्माण पर भी बल दिया गया।
सभी विभागों को सार्वजनिक भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग (RWH) की व्यवस्था अनिवार्य रूप से पूर्ण करने, तथा टपकन सिंचाई एवं फव्वारा सिंचाई योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
ब्रेडा को निर्देशित किया गया कि वह सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सौर ऊर्जा पैनलों की देखरेख हेतु एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करवाए। यह अधिकारी संबंधित भवनों पर लगे सौर पैनलों की साफ-सफाई और कार्यक्षमता की नियमित निगरानी सुनिश्चित करेगा।
बैठक में निदेशक NEP, सहायक परियोजना पदाधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक जल-जीवन-हरियाली, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।