किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ एंव हरित बनाने में जनता का सहयोग आवश्यक है : इन्द्र देव पासवान

नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्षा एंव बहादूरगंज नगर पंचायत अध्यक्षा का इन्सान स्कूल में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के इन्सान स्कूल/कालेज में शनिवार को किशनगंज नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्षा निकहत कलीम, बहादूरगंज नगर पंचायत की अध्यक्षा शाहेरा, किशनगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 22 के वार्ड पार्षद मो० कलीमुद्दीन, वार्ड संख्या 02 के वार्ड पार्षद अशोक पासवान के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उक्त सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एंव फूल देकर जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर दिगर अतिथियों में प्रोफेसर रकीब एंव समाज सेवी हाजी अली रेज़ा सिद्दीकी भी उपस्थित हुए जहां इन्हे भी सम्मानित किया गया। किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष सुश्री निकहत कलीम, किशनगंज नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मो० कलीमुद्दीन, एंव बहादूरगंज नगर पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरना हमारी पहली प्राथमिकता है। वही नगर परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रदेव पासवान ने उक्त स्कूल की शैक्षणिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमें किशनगंज जिले से निरक्षरता को मिटाना है और इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की जाए और इन शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले और हमेशा सक्रिय रूप से भाग लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया जाये। उन्होंने कहा कि किशनगंज को स्वच्छ व हरित बनाने में हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। मौके पर मो कलीमुद्दीन ने यहाँ उपस्थित सभी शिक्षकों, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने इन्सान स्कूल के शैक्षणिक सेवाओं की सराहना की। किशनगंज नगर परिषद की उपाध्यक्षा निकहत कलीम ने कहा कि ज्ञान जीवन है और अज्ञानता मृत्यु है, इसलिए अपने आप को अधिक से अधिक शिक्षा पाने के लिए तैयार करें। प्रोफेसर रकीब ने कहा हमें शिक्षा के साथ संस्कार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बहादूरगंज नगर पंचायत अध्यक्षा ने सुखी और सफल जीवन में शिक्षा के महत्व पर विशेष ध्यान आकर्षित किया और कहा कि शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है। मंच संचालन कर रहे इन्सान स्कूल के एकेडमिक हेड शिफा सैयद हफीज ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की अपनी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हाजी अली रेजा सिद्दिकी ने इन्सान स्कूल की खुबियों को ब्यान किया। और कहा कि वे तमाम लोग सम्मान के योग्य हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस समय शिक्षा एक बड़ी उपलब्धि है जिस के लिये सबको मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में मो जमील, मो शौकत, श्री प्रसाद, मो आफाक, राजा राम, मो अशफाक, शाकेरा और निगार वगैरह ने आये मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।अंत में रेज़ा सैयद हफीज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button