ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अच्छी पुलिसिंग पर जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित..

बीते लोकसभा चुनाव, ईद, बकरीद, मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सम्मानित की गई।

क्राइम मीटिंग के बाद रचना भवन में पहुंचे डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि आधा फसाद का जड़ जमीनी विवाद है।जिस कारण आए दिन बड़ी छोटी घटनाएं घटती रहती है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए सौ पुलिसकर्मियों को रचना भवन में जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने सम्मानित किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव, ईद, बकरीद, मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सम्मानित की गई।जिसमें कुल सौ पुलिसकर्मियों का चयन किया गया।इस सूची में एसडीपीओ सहित सभी थानाध्यक्षों को सम्मानित किया गया।श्री कुमार ने कहा कि इस सूची में एक ट्रैफिक हवलदार भी शामिल है।जो डयूटी में रहने के कारण सम्मानित नहीं किया जा सका।अपने कार्यालय में बुलाकर उसे सम्मान दिया जाएगा।ट्रैफिक नियंत्रण करने की ड्यूटी पर मुस्तैद होकर काम करते हैं।किशनगंज अब पंचायत स्तर पर क्रिमिनल की पहचान चौकीदार करेंगे।पंचायत में जमीन विवाद हो या सांप्रदायिक तनाव में शामिल लोग, पुराने अपराधियों की पहचान चौकीदार करेंगे।प्रत्येक पंचायत में पदस्थापित चौकीदार समय-समय पर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को देंगे।जिसके बाद ऐसे लोगों की गतिविधियों पर थानाध्यक्ष नजर रखेंगे।उक्त बातें जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने रचना भवन में आयोजित क्राइम मीटिंग में कहा।श्री कुमार ने कहा कि बीते पर्व ईद बकरीद, मोहर्रम व लोकसभा चुनाव में जिले के पुलिस कर्मियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा।आने वाले त्योहार दुर्गा पूजा में थाना स्तर पर शांति समिति का गठन कर बैठक करेंगे।कमिटी में नए युवा को तरजीह दी जाएगी।पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।शराब बंदी कानून में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विगत दिनों कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिसमें पुलिस कर्मियों की शराब तस्करी में संलिप्तता पाई गई है।कानून को सुचारू तरीके से चलाने के लिए सभी सर्किल में डॉग स्क्वायड टीम जाएगी, जो सप्ताह में एक दिन एक सर्किल में छापेमारी करेगी।जो पुराने तस्कर है उसके घर के इर्द गिर्द व संदिग्ध जगहों पर छापेमारी करेगी।शराब संबंधित मामलो में संलिप्तता पाए जाने पर बख्शे नहीं जाएंगे और थानाध्यक्ष इस पर विशेष ध्यान रखेंगे।पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि नए परिवहन नियम लागू हुआ है।इसका पालन कराना पहली प्राथमिकता है।दूसरे के चालान काटने से पूर्व खुद पुलिसकर्मी सारे नियम कायदे का पालन करेंगे।डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का सख्त निर्देश है।नियम को अनदेखी व ताक में रखने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।परिवहन नियम का उलंघन करने पर निर्धारित जुर्माना राशि से दोगुना जुर्माना राशि काटी जाएगी।क्राइम मीटिंग के बाद रचना भवन में पहुंचे डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि आधा फसाद का जड़ जमीनी विवाद है।जिस कारण आए दिन बड़ी छोटी घटनाएं घटती रहती है।60 फीसदी मामला थाना तक जमीन का ही पहुंच रहा है।सभी थानाध्यक्ष मामला आने के बाद त्वरित कार्रवाई कर मामले का निष्पादन करें।शनिवार को जनता दरबार में सीओ के साथ मिलकर बारीकी से मामले को समझें और क्विक एक्शन लें।जमीनी विवाद को समय रहते निष्पादित नहीं करने पर मामला घातक रूप ले लेती है।डीएम ने कहा कि सबको साथ लेकर सरकार की नीति को कायम रखूंगा किसी प्रकार की अर्चन आने पर इसकी रिपोर्ट एसडीएम व एसडीपीओ को दें।जब कोई रास्ता नहीं निकल रहा हो।अगस्त में हुई बेहतर पुलिसिंग

जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि अगस्त माह में जिले की पुलिस के द्वारा बेहतर कार्य किया गया। पुलिस द्वारा दो सौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।जिसमें हत्या के दो, विभिन्न कांडों में 158 एवं 40 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।212 कांड निष्पादन करने का लक्ष्य दिया गया था।जिसमें पुराने कांडों को मिलाकर पुलिस के द्वारा 265 कांडों को निष्पादन किया।इस माह प्रतिवेदित कांडों की तुलना डेढ़ गुणा निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।वाहन जांच में सभी थानों के द्वारा 911 वाहनों से तीन लाख 19 हजार जुर्माना किया गया।जिसमें बिना हेलमेट के 649 वाहनों से एक लाख 91 हजार दो सौ और 50 ओवर लोडेड वाहनों से 50 हजार, अन्य यातायात नियम उलंघन करने वाले 212 वाहनों से एक लाख 23 हजार जुर्माना वसूला गया है।

बरामदगी और जब्ती

पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में एक देशी कट्टा, 14 छोटी बड़ी वाहन, जिसमें 9 बाइक, 5 छोटी वाहन, 45 लीटर विदेशी शराब, एक लीटर देशी शराब, चुलाई शराब 16 लीटर बरामद हुई है।वहीं पशुक्रूरता अधिनियम एक्ट के तहत 39 पशु जब्त की गई है और 260 ग्राम हेरोइन बरामद किया है।बीते माह 68 वारंट और 8 कुर्की का निष्पादन किया गया है।बैठक में एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम, सीआई इरशाद आलम, सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, रंजन कुमार, सुमन सिंह, महेश कुमार, चितरंजन कुमार, अश्वनी कुमार, मोहन कुमार, श्याम किशोर यादव, पुष्पलता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button