किशनगंज : प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता के द्वारा जिला कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की।

breaking News District Adminstration Kishanganj राज्य

किशनगंज, 27 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डीडीसी-सह-प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता के द्वारा डीआरडीए स्थित डीडीसी कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा सुरक्षा, दिव्यांगजन कोषांग और जिला कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को की गई।जिला अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति, प्रगति का अनुश्रवण हुआ। बैठक के क्रम में सहायक निर्देशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए इस वर्ष आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। मुस्लिम महिला परित्यकता, तलाकशुदा सहायता योजनान्तर्गत इस माह कुल 210 लाभुकों का भुगतान हेतु अनुशंसा विभाग को भेजी गई है। वर्ष 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत लगभग रूपया 186 करोड़ का योजना प्रस्ताव का अनुमोदन जिला स्तरीय समिति द्वारा दी है, इसका डीपीआर भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है। मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत कुल 34 मदरसों में आधारभूत संरचना निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजी गई है। वर्तमान में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एमएसडीपी) के तहत बने हुए संरचना या भवनों का जियो टैगिंग कार्य चल रहा है, किंतु प्रखंड ठाकुरगंज और पोठिया की उपलब्धि नगण्य पायी गई। इस पर असंतोष व्यक्त किया गया। राज्य पोस्ट मैट्रिक योजना के तहत वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 के लाभुकों की सूची विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जिसका सत्यापन संस्थानों के माध्यम से कराया जा रहा है। प्रखंड कोचाधामन, टेढ़ागाछ और किशनगंज की स्थिति अच्छी पाई गई, लेकिन प्रखंड पोठिया और ठाकुरगंज की प्रगति असंतोषजनक पाई गई है। सहायक निर्देशक, अल्पसंख्यक कल्याण किशनगंज को अद्वितीय राय, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, पोठिया से कम उपलब्धि के लिए स्पष्टीकरण करने एवं संतोषजनक प्रगति तक उनका वेतन भुगतान अवरूद्ध रखने का निर्देश दिया।