ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज में शांति और सदभाव के साथ मनाया गया मुहर्रम..

ड्रोन व वीडियो कैमरे से जुलूस की निगरानी करते जिलाधिकारी श्री हिमांशू शर्मा एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष..

शिया समुदाय ने विशिष्ट तरीके से मनाया मातम, जगह-जगह तैनात थी पुलिस, डीएम, एसपी और एसडीपीओ जुलूस की कर रहे थे मॉनिटरिंग।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को मुहर्रम आपसी सौहार्द्र और शांतिपूर्वक ढ़ंग से मनाया।दोपहर में मस्जिदों में इमाम हुसैन के शहादत को याद कर इमामबाड़ों से ताजिया निकलना शुरू हुआ।मस्जिदनुमा ताजिया को शीशा, फूल, मखमल, चांदी का तार से सजाया गया, जिसे देखने के लिए सड़कों पर भारी संख्या में लोग जुटे।इस दौरान युवाओं ने लाठी और अन्य अस्त्रों के करतब दिखाए।जुलूस में लाेग हाथाें में तिरंगा लिए देशभक्त का भी संदेश दे रहे थे।मुख्य बाजार के सौदागरपट्टी मुख्य मार्ग पर देर शाम तक ताजिया जुलूसों की भीड़ रही।बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी ताजिया का जुलूस देखने यहां पहुंचे थे।लोगों ने इस दौरान नबी के प्यारे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और मातम मनाया।शिया समुदाय के द्वारा विशिष्ट तरीके से मातम मनाया गया।मुस्लिम समुदाय के अलावे हिन्दू महिलाओं की भी भीड़ दिखी।मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम दिखा।एसडीओ शहनवाज अहमद नियाजी, एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।ड्रोन व वीडियो कैमरे से जुलूस पर नजर रखी जा रही थी।सुरक्षा में कहीं चूक न हो जाए अधिकारी स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे थे।विभिन्न जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग पार्टी व पैंथर टीम गस्त लगाते दिखाए दिए।शांति बहाल रखने के लिए पूर्णिया सहित अन्य जिलों से सैफ जवान मंगवाया गया था।अवैध रूप से पार्किंग की अनुमति नहीं थी।सड़क पर कोई गाड़ी न लगाए इसके लिए एक टीम की नियुक्ति की गई थी।जुलूस पर ड्रोन कैमरा से नजर रखा जा रहा था।सुरक्षा में सीआई इरशाद आलम, थानाध्यक्ष राजेश तिवारी , इंस्पेक्टर मनीष कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सरोज कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।किशनगंज जिस सौहार्दपूर्ण वातावरण में आज मुहर्रम पर्व सम्पन्न हुआ है उसमें जिला प्रसाशन द्वारा जो अभूतपूर्व भूमिका निभाई गयी उसके लिए जिला प्रसाशन को साधुवाद।जिलाधिकारी श्री हिमांशू शर्मा एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों का नतीजा है कि सभी समुदाय सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मना रहे हैं:-नागरिक एकता मंच।मुख्य बाजार में मौजूद डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी स्वयं रहे मौजूद।
मुहर्रम पर विधि-व्यवस्था की पल-पल खबर के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था।जिलास्तर पर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था।साथ ही शहर के फलपट्‌टी चौक पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत था। दोनों जगहों पर रोस्टर वार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे।नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार के रूप में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार एवं एसडीपीओ डा. अखिलेश कुमार को सौंपा गया था।इसके अलावे किसी प्रकार की घटना दुर्घटना की स्थिति में डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीओ, सिविल सर्जन एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर भी जारी किया गया था।आपको बताते चलेकि 
123 स्थानों पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया था।किशनगंज प्रखंड में 36, कोचाधामन प्रखंड में 24, बहादुरगंज प्रखंड में 12, दिघलबैंक प्रखंड में 13, ठाकुरगंज प्रखंड में 19, पोठिया प्रखंड में आठ, टेढ़ागाछ प्रखंड में 11 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे।इसके अलावे 63 पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षित रखा गया था।इस दौरान नागरिक एकता मंच के सदस्य मिक्की साहा, कमरुल होदा, राजेश्वर बैद, माधव मोदी, हरि अग्रवाल, बुलंद अख्तर हाशमी, उस्मान गनी, कलीमुद्दीन, धनंजय जायसवाल, अब्दुल्लाह, नूर मोहम्मद आदि सक्रिय देखे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button