ब्रेकिंग न्यूज़

देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में 551 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना पीएम केयर के माध्यम से की जाएगी।

देश भर के जिला मुख्यालयों में सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जाने हैं।

इन संयंत्र को जल्द से जल्द क्रियाशील बनाया जाना है: पी.एम.।

ये ऑक्सीजन संयंत्र जिला मुख्यालय में अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -स्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने की प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों के अनुरूप, पीएम केयर्स फंड ने देश में सार्वजनिक सुविधाओं के अंदर 551 समर्पित प्रेशर स्विंग एडजोरपसन (PSA) मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन संयंत्रों की स्थापना के लिए धन के आवंटन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है। । पीएम ने निर्देश दिया है कि इन संयत्रों को जल्द से जल्द कार्यात्मक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये संयंत्र जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को प्रमुखता से बढ़ावा देंगे।

ये समर्पित संयंत्र विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में जिला मुख्यालयों में चिन्हित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे। संयंत्रों की खरीद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से की जाएगी।

पी एम केयर्स फंड ने इस वर्ष की शुरुआत में देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के अंदर अतिरिक्त 162 समर्पित प्रेशर स्विंग एडजोरपसन (PSA) मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की स्थापना के लिए 201.58 करोड़ रु आबंटित किया था।

जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के पीछे मूल उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत करना है और यह सुनिश्चित करना है कि इनमें से प्रत्येक अस्पताल में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा हो। इन-हाउस कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा इन अस्पतालों और जिले की दिन-प्रतिदिन मेडिकल ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा करेगी। इसके अलावा, तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (LMO) कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन के लिए “टॉप-अप” के रूप में काम करेगा। इस तरह की प्रणाली काफी हद तक यह सुनिश्चित करेगी कि जिलों के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक व्यवधान का सामना न करना पड़े। साथ ही COVID-19 रोगियों और अन्य रोगियों के प्रबंधन के लिए पर्याप्त निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति तक पहुंच हो सके।
***

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!