ताजा खबर

डीएम की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीयो की बैठक आयोजित।…

अररिया (अब्दुल कैय्युम)।जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागर में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ सोमवारिय बैठक आयोजित की गई। बैठक पुलिस अधीक्षक, अररिया, श्री अंजनी कुमार भी उपस्थित थे। वहीं अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय से बैठक में जुड़े रहे। बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला विधि प्रशाख अन्तर्गत सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित सी0डब्लू0जे0सी/एम0जे0सी0/ए0पी0ए0 सहित माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन को गंभीरता लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ नीलाम पत्र वाद की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत डब्लूपीयू निर्माण की स्थिति, पंचायतों में कचरा संग्रहण की स्थिति, मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित किये जाने वाले खेल मैदान निर्माण की स्थिति, राजस्व विभाग अंतर्गत विभिन्न विभागों के भूमि से संबंधित अधियाचनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी संबंधित पदाधिकारियों को अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार बैठक में शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा के विभिन्न तकनीकि कर्यों की स्थिति, एल0ए0ई0ओ0 अंतर्गत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, कब्रिस्तान घेराबन्दी, मंदिर घेराबन्दी योजना, महादलित विकास मिशन, बिहार शिक्षा परियोजना (रसोईघर का जीर्णोधार कार्य), सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी अपूर्ण कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण का निर्देश दिया गया।

बैठक में मत्स्य, आईपीआरडी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, आपूर्ति, पथ निर्माण, सहकारिता, विद्युत, परिवहन, अल्पसंख्या कलयाण, डीआरसीसी, पशुपालन सहित आदि विभागों के कार्यों की की गहन समीक्षा की गई।

मौके पर सविलि सर्जन अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी अररिया सहित सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता, सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button