गया/धर्मेन्द्र सिंह, डीजी CRPF ने डीएम, एसएसपी सहित अन्य कमांडेंट रैंक के पदाधिकारी को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर शनिवार को सम्मानित किया । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 159 वीं वाहिनी मुख्यालय में महानिदेशक डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र का वितरण विमल कुमार विष्ट, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज द्वारा किया गया। 159 बटालियन मुख्यालय के प्रांगण में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गये अभियान एवं अति नक्सल प्रभावित नक्सल प्रभवित क्षेत्र नागोबार, तरी, लगूराही, पचरुखिया में कैम्प स्थापित करने जैसे अतुल्यनीय कार्य के लिए महानिदेशक सीआरपीएफ के द्वारा महानिदेशक डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
