देश

विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजरेगी, जो बनकर तैयार हो चुका है

पटना डेस्क:– और ट्रायल किया जा रहा है. दरअसल चिनाब नदी पर जो ब्रिज तैयार किया गया है, उसकी ऊंचाई 359 मीटर है और आपको ये जानकार हैरानी होगी दिल्ली में मौजूद 73 मीटर के 5 कुतुब मीनार इस ब्रिज की ऊंचाई तक पहुंच पाएंगे. इतना ही नहीं पेरिस का एफिल टॉवर भी इस चिनाब ब्रिज के सामने छोटा है. एफिल टॉवर की ऊंचाई 324 मीटर है, जबकि चिनाब का ये आर्च ब्रिज उससे 35 मीटर लंबा है.

*कुछ और खास बातें*

ये 272 KM लंबा रेलवे ट्रैक है

जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ेगा

इस परियोजना में 38 सुरंगें हैं

इस रूट में मौजूद कुल सुरंगों की लंबाई 119 KM है

सबसे लंबी टनल T-49 है

T-49 की लंबाई- 12.75 किलोमीटर है

ये देश की सबसे लंबी सुरंग है

इस ट्रैक पर 927 पुल बने हैं

इस रूट में पुल की कुल लंबाई 13 किलोमीटर है

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!