प्रमुख खबरें

*भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर की वोट चोरी: राजेश राम*

*भाजपा की वोटचोरी पकड़ी गई: राजेश राम*

*डिप्टी सीएम विजय सिंहा भाजपा के वोट चोरी के सबसे बड़े नमूने, दो जगह निकला वोटर लिस्ट में नाम: राजेश राम*

मुकेश कुमार/बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की वोट चोरी स्कीम का देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ पर्दाफाश कर दिया है। इससे घबड़ाई भाजपा, चुनाव आयोग की प्रवक्ता बनकर मैदान में उतर गई है। डिप्टी सीएम विजय सिंहा पर हमलावर होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अब तो यह स्पष्ट है कि दो दो जगह नाम वाले डिप्टी सीएम भाजपा के वोट चोरी स्कीम के छिपे हुए नगीने हैं। क्योंकि जिस बात को कांग्रेस पार्टी बार बार कह रही है कि देश में भाजपा अप्रत्याशित तौर पर जबरन नए वोटर बना रही है और हमारे वोटर्स का नाम काट रही है वो अब स्पष्ट हो चुका है। बिहार राजनीतिक रूप से सक्रिय दल है और हमारे नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के सीटों के आकलन से तथ्यों को उजागर कर दिया है जिसमें स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी की साजिश रची और चुनावी लाभ भाजपा को दी है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मीडिया बंधुओं के समक्ष देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भाजपा और चुनाव आयोग की वोट चोरी की वीडियो प्रेजेंटेशन प्रदर्शित की गई। साथ ही इस वीडियो प्रेजेंटेशन को 11 अगस्त को सूबे के सभी जिला कांग्रेस कमिटी में प्रचारित करने की जानकारी भी उन्होंने साझा की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार में भी मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर भाजपा और चुनाव आयोग की वोट चोरी स्कीम का पर्दाफाश हमने कर दिया है। इसी से घबड़ाई भाजपा लगातार चुनाव आयोग की प्रवक्ता बनकर इंडिया गठबंधन पर हमलावर है जबकि उसकी हकीकत हमने परत दर परत खोलकर रख दी और लगातार इस मुद्दे को लेकर जनता का समर्थन लिया। अब भाजपा बिहार में वोट चोरी स्कीम के तहत सरकार बनाने की गुपचुप योजना चला रही थी जिसको हमने उजागर कर दिया है और अब मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं को परेशान करने की नीति की खिलाफत आम जनता भी करेगी क्योंकि बाढ़ से प्रभावित राज्य में कागजात की मांग करना चुनाव से पूर्व गलत है और नाम काटने के साथ भाजपा समर्थकों का दो दो जगह नाम रखना गलत है।

संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा , प्रेमचंद्र मिश्रा , राजेश राठौड़, जमाल अहमद भल्लू, कपिलदेव प्रसाद यादव, सौरभ सिन्हा, राजीव मेहता मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!