
चन्द्र शेखर पाठक
धनबाद // शनिवार को बोकारो के जोनल आईजी श्री माइकल राज धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली l
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार समेत जिले के सभी डीएसपी व एसडीपीओ उपस्थित थेl बैठक में आईजी ने शहर में घटित ब्रगलरी, वाहन चोरी, पोक्सो व एनडीपीएस एक्ट एवं एससी-एसटी एक्ट में दर्ज कांडो की समीक्षा भी की।
आईजी महोदय ने संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l
आईजी महोदय ने लंबित कांडो की समीक्षा करते हुए मामले के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं बैठक में रश ड्राइविंग और सड़क दुर्घटनाओं मे हो रही मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होने इस दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके l
आईजी महोदय ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान आईजी महोदय ने जिले की कानून व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आमजनों के साथ मित्रवत व्यवहार करने को कहा ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास कायम हो सके l
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
आईजी महोदय ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को सघन जांच के दौरान अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की धरपकड़, अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों की धरपकड़ तेज करने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात कही।
इसी के साथ उन्होंने वांछित अपराधियों के खिलाफ जल्द अभियान छेड़कर अपराधियों को गिरफ्तार करने और थानों में लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए भी पुलिस की ओर से विशेष कार्ययोजना के तहत कार्रवाई करने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं, साथ ही आईजी महोदय ने सभी थानों में नए कानून के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने व इसके प्रचार प्रचार को तेज करने को कहा l