ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद की लिखित परीक्षा दो पाली में 16 दिसबर को आरके साहा महिला कॉलेज, पर आयोजित की जाएगी..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद की लिखित परीक्षा दो पाली में 16 दिसबर को आरके साहा महिला कॉलेज, पर आयोजित की जाएगी।परीक्षा के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में सभी संलग्न पदाधिकारियों को अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार के द्वारा ब्रीफिंग किया गया।निम्नलिखित बिन्दुओं को विस्तार से बताते हुए कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन का निर्देश दिया गया।

  • परीक्षा के सफल संचालन हेतु सहायक परीक्षा संयोजक की प्रतिनियुक्ति की गई है।
  • दिनांक 16 दिसंबर को प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्यान तक होगी जिसमें 9:00 बजे पूर्वाहन तक अभ्यर्थी अपना रिपोर्टिंग कर सकेंगे।वहीं द्वितीय पाली के परीक्षा 16 दिसंबर को ही 2:00 अपराहन से 4:00 बजे अपराहन तक होगी।जिसमें 1:00 बजे अपराहन तक अभ्यर्थी अपना रिपोर्टिंग कर सकेंगे।
  • परीक्षा के आयोजन के क्रम में निर्देश दिया गया है कि परीक्षा कार्य हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं कर्मी कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करेंगे एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अक्षरशः करेंगे।
  • किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल/कक्ष में मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।यदि ऐसा होता है तो उसे कदाचार की श्रेणी में रखा जाएगा।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक केंद्र अधीक्षक/वीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेंगे।
  • परीक्षार्थियों को दिया गया प्रश्न पत्र परीक्षा समाप्ति के उपरांत उनसे वापस ले लिए जाएंगे।संबंधित वीक्षक की यह जिम्मेदारी होगी कि कोई भी परीक्षार्थी दिया गया प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका को अपने साथ नहीं ले जाएंगे।यदि कोई परीक्षार्थी ऐसा करता है तो ऐसे परीक्षार्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व केंद्र अधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं कर्मी परीक्षा केंद्र पर अवश्य पहुंच जाएंगे।
  • परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं आवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु 16 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।
  • परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर सिविल सर्जन, जिला अग्निशमन अधिकारी, नगर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ को भी निर्देशित किया गया है।
  • श्री ब्रजेश कुमार अपर समाहर्ता मुजफ्फरपुर एवं श्री अजय झा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अनुश्रवण एवं समन्वय करते हुए परीक्षा का सफल संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
  • उक्त परीक्षा जिले के आरके साहा महिला कॉलेज, किशनगंज पर आयोजित होगी।इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 252 है

केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक के रूप में समीर कुमार, अंचल अधिकारी किशनगंज की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिनके साथ पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।जबकि शौकत अली, डीपीओ लेखा व योजना, शिक्षा विभाग को जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वयक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया जबकि प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन राहुल बर्मन को उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है।ब्रीफिंग में परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक, शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button