प्रमुख खबरें

भारतीय जनता पार्टी ,किशनगंज विधानसभा के अंतर्गत नगर मंडल किशनगंज, गांव चलो अभियान के नगर संयोजक कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई के अध्यक्षता में , एक कार्यशाला का आयोजन , मनोरंजन क्लब किशनगंज में सम्पन्न हुई,

सुमित राज यादव-जिसमें मंच संचालन विधान सभा संयोजक राजेश गुप्ता जी द्वारा किया गया, आज की कार्यशाला में , कार्यकर्ताओं को सम्बोधित जिला मंत्री जय किशन प्रसाद कुशवाहा अधिवक्ता ने बतलाया कि , प्रधानमंत्री जी मोदी जी का यह दूरदर्शी अभियान है कि प्रत्येक कार्यकर्ता गांव में प्रवास करके स्थानीय लोगों से संपर्क कर , मोदी जी की गारंटी लोगों को समझाए कि पिछले 10 वर्षों के शासन काल में मोदी जी ने जो कहा है उसे साकार करके दिखाया है, भारत को अगले 2047 तक विकसित भारत बनाना है

अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक केंद्र की योजना का लाभ पहुंचाना है। अन्य वक्ताओं में , जिला सह संयोजक पवन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार दास ,कोचाधामन विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार साहा उर्फ मानू जी , जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू जी , जिला महामंत्री मनीष कुमार सिन्हा , अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री फारुक आलम , प्रोफेसर मीना मैडम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस अवसर पर रत्नेश कुमार, रामानंद शर्मा, विनोद प्रमाणिक,उपेन्द्र प्रसाद महतो,दलीप चौधरी, सुरेश गोसामी, गगनदीप सिंह,दीपम सरकार,मानु साहा, पूर्व नगर अध्यक्ष अरबिंद गुप्ता,अजय कु साहा,रोशन लाल सरकार,माणिक पाल,नारू सरकार,आदर्श कुमार,बिक्रम कु साहा, कृत्यानंद साहा, संदीप अग्रवाल,सोनू साहा, अरशद,हैदर अली,हाकिम अंसार, आलम,असलम,फिरोज,मो आलम,अनिल मोदक,ललित कुमार चितलांगिया,उमा गुप्ता,मुकेश कुमार, अशीत कु सिन्हा, विजय मिश्रा, सैनिक प्रकोष्ट से बिश्वजीत कुमार,अधिवक्ता अंकुश कुमार,अधिवक्ता मनसिस कुमार,अधिवक्ता सुधीर कुमार, गोपाल दास,शंकर साहा,मुकेश सिंह,मिनी साहा, लखबीर कौर , लता मोदी , आशा कुमारी , अमजद आलम , राजेंद्र शर्मा , अरुण यादव, मनोज तिवारी , राकेश मंडल ,वार्ड पार्षद गायत्री साहा, दुर्गा स्वर्णकार ,उदय साहा, दिलीप कु चौहान, मनोज तिवारी,गादु बोसक, इम्तियाज हुसैन, मोहम्मद कमरूद्दीन, पंडित भास्कर मिश्रा, संदीप सोनार,बिशाल स्वर्णकार,एवम् शक्ति केंद्र प्रमुख , बूथ अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से गांव चलो अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।पवन सिंह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गांव गांव तक प्रत्येक लोगों को जोड़ना है ।वही गांव चलो अभियान के तहत केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेता एवं पदाधिकारी सभी गांव की ओर चलेंगे और गांव के मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर समाधान करने का रास्ता निकालेंगे । धन्यवाद ज्ञापन कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button