पटना में बांग्लादेशी आतंकी संघटन जमीयत उल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया, पुलवामा हमले से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद…

अपर पुलिस महानिर्देशक जवाज़ IPS श्री कुंदन कृष्णन को मिले बड़ा कामयाबी, 02 आतकवादी गिरोह के सदस्य पकड़ा गया।बिहार के तमाम सीमा पर हाई प्रोफ़ाइल जारी हैं चेकिंग।कई इलाको मेँ और कई जिलो पर पुलिस के खुफिया तंत्र का हैं ध्यान।
कुंदन कृष्णन को आता हैं माफिया, अपराधी, दलाल, आतंकवादी का कर्मकुंडली खंगालने।श्री कुंदन को सरकार ने काफी कारगर कारवाई को लेकर पुलिस मुख्यालय का कमाना दिया हैं।श्री कुंदन समाज मेँ भी काफी लोकप्रियता हासील किए हैं।जो उनके कुशल कार्य और सफल रणनीति को दर्शाता हैं।
नेपाल, बंगलादेश, उड़ीसा पश्चिम बंगाल सीमा पर जारी हैं कड़ा चेकिंग।किशनगंज जिला से निकटम सीमा पर हैं कड़ा ध्यान।पटना बिहार को बर्बाद किए जाने की साजिश को अपर पुलिस महानिर्देशक कुंदन कृष्णन सफल और कुशल कार्य से नाकाम कर दिए हैं।पुलिस मुख्यालय के पुलिस अपर महानिर्देशक श्री कुंदन कृष्णन दो आतंकवादी गिरोह के सदस्य को पकड़ने मेँ कामयाबी पाय हैं, बंगलादेश से मालदा (बंगाल) और पटना रेलवे स्टेशन के पास से आतंवादी गिरोह के दो सदस्य संदिग्ध सामानों के साथ पकड़ा गया हैं, जिससे एटीएस टीम पकड़ कर सघन जाँच कर रही हैं।श्री कुंदन कृष्णन को खुफिया तंत्र ने बिहार मेँ आतकवादी के सक्रिय होने की सूचना उपलब्ध कराया था।जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कई बिंदु पर कारगर कार्य कर के बिहार को विनाश से बचाने मेँ लगे हुए हैं।जिसका ताजा उदाहरण यह कारवाई होता प्रतीत हुआ।श्री कृष्णन परिचय के मोहताज नही हैं इन्होने कई सफल और कुशल कार्य से अपराध आतंकवाद पर कंट्रोल किया हैं, कराह रहे उन जिलो को इन्होने काफी कम समय मेँ अपराध और माफिया से बचाया जिस जिला मेँ अपराधी और माफिया का तांडव था, श्री कुंदन अपराध और माफिया राज खत्म करने के मास्टर माइंड माने जाते हैं। देश मेँ कई ips इनकी कुशल कार्य को सराहना करते हैं और इन्हे अपना गुरु आदर्श मानते हैं कई माँ और पिता अपने बच्चो को श्री कुंदन का कार्य बताते हुए उनके तरह ही ips बननें की प्रेरणा देते हैं।श्री कुंदन के मुख्यालय आते ही अपराध माफिया आतंकवाद पर पुलिस मुख्यालय की नजर हैं।खास कर पुलिस का ध्यान आतंकवाद से निपटने मेँ हैं।कई माह से इधर बंगलादेश के सीमा समेत अन्य तमाम सीमा पर पुलिस की टीम कारवाई मेँ लगी हुयी हैं।पुलिस को पुलिस मुख्यालय से अपराध माफिया को ध्वस्त किए जाने और आतंकवाद की खात्मा पर काफी सक्रिय किया गया हैं।पकड़ मेँ आए इन दोनो सक्रिय आतंकवादी संगठन के इन सदस्य द्वारा बड़ा घटना का अंजाम दिया जा सकता था,जैसा अनुमान लगाया गया हैं, इन दोनो के गतिविधि और इनके अन्य संगी साथी की तलाश पुलिस कर रही हैं, पुलिस अन्य सदस्य और इनसे जुड़े और तथ्य पर कारवाई कर जाँच कर रही हैं। सम्भावना हैं की बिहार मेँ इस के संरक्षक निश्चित हैं जिस ठिकाने को पुलिस तलाश रही हैं।