अपराध :-बलात्कार के कांड में संलिप्त दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह :-आरा /गिद्दा ओपी अंतर्गत रेप वाले कांड के दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार।वादी उपेन्द्र कुमार सिंह, पे०-स्व० बच्चा सिंह, सा०-मोहकमपुर, थाना-गिधा ओ०पी०, जिला-भोजपुर दिनांक 01.02.2024 को अपने गांव मोहकमपुर स्थित हरभजन सिंह, पे०-शिवजी की बहन की शादी समारोह में अपने बड़े लड़के के साथ गया हुआ था। तभी वादी को उनकी पत्नी के द्वारा फोन करके बोली की जल्दी घर आईयें अपनी बेटी को कुछ लोग उठाकर ले गये हैं।
इसके बाद वादी तुरंत अपने घर आया और अपनी बेटी की खोजबीन की तो घर से कुछ दूरी पर अपनी बेटी को बेहोशी हालत में पाया गया। इस घटना के संबंध में वादी के द्वारा दिये गये लिखित ओवदन के आधार पर पाँच नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध महिला थाना में महिला थाना कांड सं0-07/24, दिनांक-02.02.2024, धारा-363/376 (डी0) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कराया गया। अद्योहस्ताक्षरी द्वारा उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महिला थाना, म०पु०अ०नि० जूली कुमारी, महिला थाना, ओ०पी० अध्यक्ष गिधा ओ०पी०, डी०आई०यू० टीम एवं दोनो थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा उक्त घटना में नामजद 01 अभियुक्त विशाल यादव, पे०-हरेराम यादव, सा०-डुमरिया, थाना-गिधा ओ०पी०, जिला-भोजपुर को दिनांक 04.02.024 की रात्रि में कृष्णागढ़ ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम गोड़ी से गिरफ्तार किया गया। इस घटना में संलिप्त अन्य 01 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भोजा गया है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा निरंतर रेड /छापामारी की जा रही हैं।