अपराध :-जुआ में संलिप्त कुल-03 अभियुक्त गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह /आरा नगर थानान्तर्गत जुआ अधिनियम में संलिप्त कुल-03 अभियुक्त गिरफ्तारः- दिनांक-04.02.2024 को समय करीब 18:35 बजे अपराहन में गुप्त सूचना प्राप्त हुई
आरा नगर थानान्तर्गत धरहरा हनुमान टोला के मोड़ के पास फुटानी चौक के पास मैदान में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से गेसिंग / जुआ खेला जा रहा हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, आरा नगर थाना के नेतृत्व में पु०अ०नि० विपिन प्रसाद सिंह, आरा नगर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड /छापामारी कर आरा नगर थानान्तर्गत धरहरा हनुमान टोला के मोड़ के पास फुटानी चौक के पास मैदान मे अवैध रूप से जुआ खेल रहें कुल-03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा सभी का विधिवत् तलासी लिया गया तो, उन लोगों के पास से 03 मोबाईल, नगद-3100/- रूपया एवं 03 तास का गड्डी बरामद किया गया। इस संबंध में आरा नगर थाना कांड सं0-99/24 दिनांक-04.02.24 धारा-3/4/11 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज किया गया हैं।