किशनगंज: मादक पदार्थ तस्करी मामले में फरार आरोपी राजकुमार साहनी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

किशनगंज,04जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
किशनगंज पुलिस ने मादक पदार्थ की अंतर्राज्यीय तस्करी से जुड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी राजकुमार साहनी को गुरुवार शाम मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र का निवासी है।
यह कार्रवाई उस कांड से जुड़ी है, जिसमें 26 जून को एसटीएफ और किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे स्टेशन के पास से एक किलो मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया था। पकड़े गए व्यक्तियों में बलिराम चौरसिया (निवासी शिवरामपुर, बलिया, उत्तर प्रदेश) और ललिता देवी (निवासी मुजफ्फरपुर) शामिल थे।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ में राजकुमार साहनी का नाम सामने आया, जिसके विरुद्ध तत्क्षण मामला दर्ज कर लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सागर कुमार ने एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। राजकुमार की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम को मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां से उसे दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के थानों में पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि यह गिरोह मादक पदार्थों की अंतर्राज्यीय तस्करी में संलिप्त है। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।