अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया मेला देखने आई नाबालिग लड़की की दुष्कर्म कर हत्या..

मेले से करीब 25 गज की दूरी एक गड्ढा में मृत नग्न अवस्था में शव हुआ बरामद।मामला अररिया जिला अंतर्गत सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव का है।घटना देर रात की बताई जा रही है।बताया जाता है कि मृतिका नाबालिग अपने नाना नानी के घर विषहरी पूजा के अवसर पर लगने वाले मेला देखने आई थी।अररिया-फारबिसगंज/धर्मेंद्र सिंह प्रखंड क्षेत्र के सिमराहा थाना के मिर्जापुर वार्ड संख्या 15 में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक नाबालिग का शव अर्धनग्न अवस्था मे एक गढ्ढे में पड़ा मिला।शव के पास एक लाठी व किसी वयस्क का चप्पल भी पड़ा हुआ था।घटना की सूचना पर सिमराहा थानाध्यक्ष एम हैदरी एवं एसआई दिनेश यादव सदलबल उक्त जगह पहुँच शव को कब्जे में ले लिया।घटना के बाद ग्रमीणों ने सड़क को जामकर पुलिस के खिलाफ घण्टों नारे बाजी कर हत्या में शामिल को जल्द गिरफ्तार करने पर अड़े रहे।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मिर्जापुर पंचायत वार्ड नंबर 15 स्थित नहर के समीप नाग पंचमी का मेला लगा हुआ था।मेले में रात्रि धार्मिक प्रोग्राम किया गया था जिसमें वार्ड नंबर 16 के मुरारी पासवान की नथनी 9 वर्षीय अपने नाना नानी के साथ मेला में नाटक देखने जा रही थी कि अचानक मंदिर के पास पहुंचते ही करीब 10 बजे गायब हो गई, गायब होने के बाद काफी खोजबीन की गई वही रात में मेले में तैनात पुलिस कर्मी को भी जानकारी दी गई थी किंतु कोई फायदा नही हुआ।मंगलवार की सुबह सिमराहा थाना जाकर गुमसुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद मेले से करीब 25 गज की दूरी एक गड्ढा में मृत नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ।उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि मृतिका नाबालिग अपने नाना नानी के घर बिषहरी पूजा देखने आई थी सोमवार की रात मेला देखने के क्रम में वह घर नही पहुंची तो परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दिया था अगर रात में पुलिस पहुंच जाती तो शायद उसकी दुष्कर्म कर हत्या नही होती। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा की जिस किसी ने ऐसा किया है उस को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।कुत्ता को मंगवाया जाए और दोषी को पकड़ा जाए कुछ समय के बाद खोजी कुत्ता को मंगवाया और खोजबीन जारी किया गया, काफी खोजबीन के बाद खोजी कुत्ते ने घर पर जाकर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमर कुमार ततमा पिता किशन दयाल ततमा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मौके पर फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण मौजद थे।घटना को लेकर बजरंग दल के जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि अगर पुलिस सहज रहती तो शायद यह घटना नही घटती उन्होंने सिमराहा थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में थानाध्यक्ष की लापरवाही साफ तोड़ पर दिखती है।इस कारण वे एसपी से थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए उसे अभिलम्भ हटाने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!