ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

178-मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन, 2022 की तैयारी जोरों पर, डीएम द्वारा की जा रही नियमित समीक्षा, वृहत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

चुनाव एक महापर्व है; तीन नवम्बर को अपना वोट अवश्य डालें: डीएम ने मतदाताओं से की अपील

बिना किसी भय या प्रलोभन के निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने का डीएम ने आम जनता से किया आह्वान

जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़, उच्च मतदान प्रतिशत हमारे प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा: डीएम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने 178-मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन, 2022 में दिनांक 03.11.2022 (तीन नवम्बर) को मतदाताओं से अपना वोट अवश्य डालने का आह्वान किया है। मतदाताओं के नाम एक संदेश में उन्होंनेे बिना किसी भय या प्रलोभन के निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील की है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार का सुसूचित, नैतिक एवं प्रलोभन-मुक्त तरीके से प्रयोग कर हम अपने समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम दे सकते है।

गौरतलब है कि 178-मोकामा विधान सभा उप चुनाव की तैयारी जोरों पर है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान अंतर्गत वृहत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया के अनुश्रवण में स्वीप कोषांग 24×7 सक्रिय है। जीविका, शिक्षा, आईसीडीएस, कल्याण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास सहित सभी सम्बद्ध विभागों के जिला-स्तरीय कार्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता समारोहों का लगातार आयोजन किया जा रहा हैं। स्वीप कैलेण्डर के अनुसार रंगोली, रैली, सिग्नेचर कैम्पेन, नारा लेखन, रात्रि चौपाल, शपथ ग्रहण, वाकथॉन, पोस्टर निर्माण, चित्रकला, दीवाल लेखन, डोर-टू-डोर कैम्पेन, गोष्ठी, चुनावी पाठशाला, अन्नप्राशन दिवस, मेंहन्दी प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक, सेल्फी प्वाइंट, सोशल मीडिया, मॉडल बूथ निर्माण, दीया प्रतियोगिता, अपील, ऑनलाईन ड्रॉइंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन लगातार किया जा रहा है। वरिष्ठ (80+उम्र) मतदाताओं, महिला निर्वाचकों तथा पहली बार मतदाता बने युवकों एवं युवतियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विगत चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों तथा भेद्य मतदाताओं के समूहों के बीच जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं तथा शिक्षा और कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों को ईवीएम की जानकारी दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 178-मोकामा विधान सभा उप चुनाव, 2022 के लिए दिनांक 03.11.2022 को मतदान की तिथि निर्धारित है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र अहर्निश सक्रिय है। निर्वाचन उत्सवी माहौल एवं मित्रतापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा यथा-स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत, साईनेज, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नगद या वस्तु रूप में कोई पारितोषिक देना या लेना दंडनीय है। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार एक वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों अध्यारोपित होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध एक वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनो दंड अध्यारोपित होगा। उन्होंने कहा है कि ऐसी सभी गतिविधियों पर फ्लाईंग स्कावयड, वीडियो सर्विलांस टीम सहित सम्पूर्ण तंत्र पैनी नजर रखे हुए है। 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट, 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 05 स्टैटिक सर्विलांयन्स टीम तथा 03 फ्लाईंग स्कावयड लगातार क्रियाशील है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रलोभन या भयभीत किये जाने की किसी भी प्रकार की सूचना निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़, फ्लाईंग स्क्वायड, जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त हेल्पलाईन 1950 पर भी सूचना दी जा सकती है। प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. सिंह ने कहा है कि चुनाव एक महापर्व है। स्वच्छ मतदान से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के लिए अत्यावश्यक है। उच्च मतदान प्रतिशत हमारे प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा।

डीएम डॉ. सिंह ने लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि दिनांक 03.11.2022 (तीन नवम्बर) को अपने-अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंच कर वोट अवश्य डालें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button