देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जगनपुरा में माता का भव्य जागरण समारोह हुआ संपन्न हुआ

पटना कल दिनांक 18 नवंबर 2018 को राजधानी पटना के न्यू बाईपास स्थित न्यू जगनपुरा में माता का भव्य जागरण समारोह संपन्न हुआ।यह जागरण युवा

संगठन एवं एकता क्लब की तरफ से किया गया था जिसमें जगनपुरा निवासी एवं समाजसेवी पप्पू यादव का योगदान बढ़-चढ़कर देखा गया।गौरतलब हो कि इस माता के जागरण में मुख्य अतिथि के तौर पर टीम अभिमन्यु के संरक्षक एवं लोकसभा सांसद सह केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव ने शिरकत की।बताते चलें किस माता के भव्य जागरण में पूरे ग्रामवासी सहित मंच के सभी कार्यकर्ताओं, खासकर शंकर यादव सुजीत यादव सिपाही पासवान कृष्णा यादव जैकी यादव एवं हीरा जी का की मुस्तैदी देखी गई।

रिपोर्ट-अमित कुमार गुड्डू 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!