ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन शतरंज अंडर-13 गर्ल्स में भूमि प्रिया बनी चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, विगत शनिवार को 13 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं के बीच जिला शतरंज संघ द्वारा ऑनलाइन निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।अपने-अपने घरों में रहकर लैपटॉप या मोबाइल फोनों के माध्यम से इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुछ एक दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी प्रदीप  सिंह व सहायक शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी कुमारी की पुत्री तथा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 8 की छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी भूमि प्रिया अव्वल सिद्ध हुई।सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा मेघा कर्मकार इस प्रतियोगिता की रनर अप खिलाड़ी बनी।बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्राची बिहानी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।एरीना पब्लिक स्कूल की यूकेजी की छात्रा इसी स्कूल के निदेशक रवि मंत्री एवं श्रीमती वंदना मंत्री की नतनी धान्वी कर्मकार ने अपने लिए चौथा स्थान सुरक्षित किया।सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग तीन की छात्रा तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी पलचीन को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।सरस्वती विद्या मंदिर की ईशा कर्मकार एवं बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रिया गुप्ता को क्रमश छठे एवं सातवें स्थानों पर संतोष करना पड़ा।विदित हो कि बालक विभाग में आयुष कुमार चैंपियन बने थे।जिला शतरंज संघ परिवार के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर उदय शंकर चौधरी, त्रिलोक चंद्र जैन, आची देवी जैन, जुगल किशोर तोषनीवाल, डॉ. राजकरण दफ्तरी, श्रीमती ए कविता जूलियाना, डॉक्टर सचिन प्रसाद, कमल मित्तल, मनीष जालान, विमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, उमेश अग्रवाल, डॉ० शेखर जालान, श्रीमती मंजू देवी दुग्गर, अविनाश अग्रवाल, आलोक कुमार, डॉ. नवाज हसन, डॉ. शैलेंद्र, मिक्की कुमार साह, संजय किल्ला, रंजन चक्रवर्ती, संजीत कुमार, गौरी शंकर सिंह, सोमनाथ पांडे, रूपेश कुमार झा, संजय सुराना, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और इस प्रकार अपना हौसला बनाए रखने हेतु उन्हें प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button