District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई आहुत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहुत की गई। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में ICDS, शिक्षा विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कृषि विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जीविका, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों में आवश्यकता के अनुरूप सरकारी भूमि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में वैसे विभाग जहाँ सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है अथवा भूमि हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है, वैसे विभागों को शीघ्र ही भूमि की उपलब्धता/अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया। नगर परिषद किशनगंज नगर पंचायत ठाकुरगंज/बहादुरगंज के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा नगरों की साफ-सफाई, रोशनी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रोड के गड्डे को बरसात से पूर्व भरने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ठाकुरगंज/बहादुरगंज को निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना एवं सात निश्चय की समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को उक्त दोनों योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विकासात्मक कार्य एवं लोक कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा की गई। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यह योजना गरीबों के विकास के लिए है, इस योजना के क्रियान्वयन में बिचौलियाँ हावी नहीं हो, इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। साथ ही गरीबों की हकमारी नहीं हो इस पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जॉच कर शीघ्र ही निष्पादित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज में साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता के लिए अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज को अपेक्षित सुधार लाने का निदेश दिया गया।जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों के ससमय उपस्थित नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। ससमय उपस्थित नहीं रहने वाले पदाधिकारियों को भविष्य में ससमय बैठक में उपस्थित रहने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!