किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भाजयुमो ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत किया लाभर्थियों से संपर्क और संवाद

किशनगंज, 08 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मोदी सरकार के गौरवपूर्ण 9 वर्ष पूरे होने पर चलाये जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के अगुवाई में तथा प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण कुमार, भाजपा जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, भाजयुमो जिला महामंत्री साहिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष शिवम साहा के मौजूदगी में गुरुवार को युवा कार्यकर्ताओं ने ढेकसारा गांव मे केंद्र सरकार के विभिन्न योजना यथा पीएम किसान संम्मान निधि, मुद्रा ऋण योजना, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत योजना आदि के दर्जनों लाभर्थियों के घर जा कर ना सिर्फ संपर्क किया बल्कि योजना मिलने के बाद उनके जीवन मे आये सकारात्मक बदलाव पर चर्चा कर उनके मनोगत को संकलन किया गया। संपर्क और संवाद के दौरान जहा लाभर्थियों ने बिना कमीशन खोरी के योजनाओं का राशि के सीधे शत शत प्रतिशत लाभ मिलने के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हुए पुनः देश का पीएम बनने का कामना किया। वही इस दौरान लाभर्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि पीएम मोदी सरकार के एक एक योजना समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के स्वावलंबन और स्वाभिमान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि 2014 से पहले गरीबों के खाते मुश्किल से खुलते थे पीएम बनते ही नरेंद्र मोदी ने गरीबों के खाते खुलवाये और आज 48 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गये परिणाम स्वरूप आज योजनाओं का सारा पैसा सीधे गरीबों के खाते में जाता है इससे पूर्व खाते नही होने के कारण लाभर्थियों से कमीशन खोरी होती थी और लाभुक पूरा पैसा लेकर घर नही जा पाते थे। मौके पर लाभार्थी तारा सिंह, अनूप लाल साह, झालो देवी, चंद्रशेखर महतो, फुलेश्वरी देवी, समीर कुमार, नरेश पासवान, गिरधारी पासवान, वार्ड सदस्य मनोज कुमार आदि लाभार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button