District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नगरपालिका आम निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण, जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की हुई ब्रीफिंग

निर्बाध कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष को दे सकते है आवश्यक सूचनाकिशनगंज, 08 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी किशनगंज स्पर्श गुप्ता, के निर्देशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नगरपालिका आम निर्वाचन में प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी और सुपर जोनल दंडाधिकारी को संबोधित किये। सभी दंडाधिकारी एवं उनके साथ टैग पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आवंटित कर्तव्य और दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। यह निर्वाचन प्रक्रिया काफी संवेदनशील है, इसलिए सजग और सतर्क रहकर कर्तव्यों का अनुपालन करेंगे। पीसीसीपी ईवीएम प्राप्त कर सीधे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर जाकर प्रीजाइडिंग अफसर को हस्तगत करायेंगे एवं मतदान की समाप्ति के उपरान्त सीधे निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में लाकर रिसिविंग करायेंगे। इस अवधि में बीच में कहीं भी नहीं रूकेंगे। ईवीएम सुबह 3 बजे से 5 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहुंचायेंगे। 05 पीसीसीपी नियुक्त किए गए है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। 7 बजे के पूर्व सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर (पीठासीन पदाधिकारी) माॅकपोल अवश्य करा लेंगे। पीसीसीपी स्टैटिक्स होकर अपने बूथ के अन्दर और बाहर गहन निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रातः काल से ही अपने प्रखंड क्षेत्र में उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण करेंगे। जिला प्रशासन के तेज तर्रार 02 अफसर जोनल मजिस्ट्रेट और 1 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए है। किसी मतदान केन्द्र पर ईवीएम खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित गति से उसे रिप्लेस कराएंगे। सुनिश्चित कराएंगे कि ईवीएम मशीन के बज्रगृह में जमा होने के उपरान्त ही पीसीसीपी और सेक्टर दंडाधिकारी अपना स्थान छोड़ेंगे। क्लस्टर +2 उच्च विद्यालय, पौआखाली में बनाया गया है। बैठक में एडीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06456 225152 सभी दंडाधिकारियों को मोबाईल में सेव करने का निर्देश दिये। सभी 13 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। मतदान के समय अपने-अपने क्षेत्रों में गस्ती कर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के अन्दर धारा 144 लागू रहेगा। कोई भी उम्मीदवार अपना तम्बू नहीं लगायेंगे और भीड़ ईकट्ठा नहीं करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी लगातार सभी मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रहेगी। एसडीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि लगातार सक्रिय रहकर मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष ढ़ंग से सम्पन्न करायेंगे। सभी चेक प्वाइंट पर लागातार सभी गाड़ियों को जाॅच करने का निर्देश दिये। इसके अलावे क्यूआरटी, मोटरसाईकिल पुलिस एवं विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है जो मतदान शुरू होने के पूर्व से ईवीएम मशीन के जमा होने तक लागातार सक्रिय रहेंगे। एडीएम ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपादन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सुरक्षित मतदान के लिए मतदान सामग्री के साथ मतदान दल को डिस्पैच सेंटर से प्रस्थान कराया गया है। इस बार मतदान हेतु एफआरएस (फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम) का प्रयोग किया जाएगा। इस तकनीक से सभी मतदाता का वेरिफिकेशन होगा। उन्होंने बताया कि रिजर्व क्लस्टर में मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान के दौरान मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द अनावश्यक लोगों की चहलकदमी ना होने दें एवं 100 मीटर के दायरे में कोई भी दुकान खुली नहीं हो, इसका ध्यान रखेंगे। प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान 9 जून 2023 को सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होगी जो 5 बजे तक होगी। ईवीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। गौरतलब हो कि समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन में आम जनता से प्राप्त परिवाद, सुझाव एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन का दूरभाष संख्या निम्न प्रकार जारी किए गए हैं-06456 225152, 06456222055 एवं 06456222534 इन नंबर पर निर्वाचन संबधी सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष अधिष्ठापित किए गए है, जिसका दूरभाष संख्या निम्न प्रकार है-किशनगंज अनुमंडल 06456 295400 एवं 7903006523 पौआखाली नगर निकाय 8750299945 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, किशनगंज अनुज कुमार रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से आम जनता के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मतदान के दिन सभी 13 बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। नियंत्रण कक्ष द्वारा निगरानी की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रहेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट 02, जोनल मजिस्ट्रेट 02, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 01 प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रातः काल से ही मतदान की गतिविधियों का अनुश्रवण संबंधी मुख्यालय में उपस्थित रहकर करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के किए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। पीसीसीपी के माध्यम से प्राप्त ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम (ओल्ड ट्रेजरी) में जमा होंगे। जिले के 13 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा। पुरुष 4458, महिला 4139 अर्थात् कुल 8597 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से सभी निर्धारित मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। सभी मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रभारी डीएम ने निर्देश दिया कि पौआखाली नगर निकाय निर्वाचन-2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतदान के उपरांत 11 जून को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना केंद्र पर सभी निर्वाचन क्षेत्र की मतों की गिनती होगी। ओसीआर तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। गौर करे कि निषेधाज्ञा प्रभावी होने के कारण बूथ के आसपास 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं हो सकते है। निर्वाचन समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार प्रसार, जुलूस पर पाबंदी लगा दी गई है। एमएमएस, चलचित्र आदि सभी तरह से निर्वाचन संबंधी बात जनता के बीच प्रदर्शन नहीं कर सक सकते है। मीडिया कर्मियों को कवरेज हेतु प्राधिकार पत्र निर्गत किया गया है।

Related Articles

Back to top button