District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 9 जून को 11 वार्डों के 13 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

नगर पंचायत, पौआखाली में सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा मतदान

  • शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयरहित मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण।
  • प्रभारी डीएम के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा निर्वाचन गतिविधियों का किया जा रहा अनुश्रवण।

किशनगंज, 08 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) स्पर्श गुप्ता ने 09 जून को होने वाले नगरपालिका चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मतों का उपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। गौर करे कि 09 जून को जिले के नवगठित नगर पंचायत, पौआखाली के लिए मतदान संपन्न होना है। मतदान का कार्य 07 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराहन तक कुल 11 वार्डों के 13 मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस निर्वाचन में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद हेतु प्रत्याशियों का भविष्य मतदाताओं द्वारा तय किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि मतदान की प्रकिया के बाद सभी ईवीएम को पुराना कोषागार कार्यालय (मंडल कारा के निकट) में बने बज्रगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। जहां 11 जून को पूर्वाह्न 08 बजे से मतों की गिनती की जाएगी। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के नगर निकाय के निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पीसीसीपी, सेक्टर, सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बालों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मतदान के दिन क्विक रिस्पॉन्स टीम पूरी सक्रियता से मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सजग होकर कार्य संपादित करेंगे। सभी निकायों, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम पूरी सक्रियता से कार्य संपादित करेंगे।

Related Articles

Back to top button