किशनगंज : पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
आईजी ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की
किशनगंज, 13 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी राकेश राठी बुधवार को किशनगंज पहुंचे। आईजी चेक पोस्ट होते हुए सीधे पुलिस सभागार पहुंचे। आईजी के पहुंचते ही उन्हें पुलिस लाइन के जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। आईजी ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी के साथ जिले के अपराध की समीक्षा की गई है। जिसमें गंभीर प्रवृति के अपराध में दर्ज कांडों की विशेष रूप से समीक्षा की गई। गंभीर प्रवृति के अपराधों में दर्ज कांडों की समीक्षा कर शीघ्र ही निष्पादन का निर्देश दिया गया। शराब बंदी कानून के तहत चेक पोस्टों में चेकिंग बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी सागर कुमार मौजूद रहे। बैठक में एसडीपीओ गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे।बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ साथ कर्तव्य के सम्यक निर्वहन हेतु मूलभूत सुविधाओं के साथ आवासन मुहैया कराना कल्याण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। सरकार एवं पुलिस मुख्यालय इस मामले पर गंभीर है। इसी दिशा में ठाकुरगंज महिला बैरक निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुआ है। हाल ही में विनय कुमार, पुलिस महानिर्देशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के किशनगंज आगमन पर मेरे द्वारा इस विषय पर उनका ध्यान आकृष्ट किया गया था। ओपी से उत्क्रमित नव सृजित थाना अर्राबाड़ी में भी भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी: सागर कुमार पुलिस अधीक्षक किशनगंज