किशनगंज : सदर थाना के कोतवाल के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, 211 लीटर देशी विदेशी शराब से भरे टेम्पो के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार..

किशनगंज में 211 लीटर शराब जब्त, टैम्पो के अंदर बना था चोरखानाशराब की कीमत डेढ़ लाख रुपये।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार में शराबबंदी है, नीतीश सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है कि प्रदेश में शराबबंदी का कड़ाई से पालन हो, लेकिन शराब के तस्कर खुलेआम खरीद-फरोख्त करने में लगे हैं। इस दौरान कोई पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है, कोई छिप-छिपकर शराब को लोगों तक पहुंचा रहा है। शराब बिहार में बंद, तो है, लेकिन नहीं बिकने रोका नहीं जा पा रहा है। अब ताजा मामला ही देख लीजिए। किशनगंज में 211 लीटर देशी विदेशी शराब से भरे टेम्पो के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार हुए हैं। चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है। दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज पुलिस ने भेड़िया डांगी ब्लॉक चौक के समीप एक टेम्पो से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार संदिग्ध टैम्पो आते ही पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक टैम्पो तेजी से चलाकर भाग निकला। पुलिस ने टैम्पो का पीछा किया और भेड़ियाडांगी ब्लॉक चौक के समीप चेक पोस्ट पर टैम्पो को पकड़ लिया। टैम्पो की तलाशी के दौरान पुलिस को टैम्पो के अंदर बनाए चोरखाने से 211 लीटर देशी विदेशी शराब मिली। पकड़ा गया धंधेबाज सूरज कुमार और मायबुल हक दोनों धंधेबाज किशनगंज के निवासी बताया जाते है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंपू से 211 लीटर देशी विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गयी है। बरामद शराब पश्चिम बंगाल के रामपुर से किशनगंज जिले के अंतर्गत कोचाधामन थाना क्षेत्र के बिशनपुर में डेलिवरी करने ले जा रहा था। मामले में पुलिस ने शराब और टेम्पो को जब्त कर दोनों धंधेबाज के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। टीम में सदर थाना के कोतवाल अमर प्रसाद सिंह, एसआई शाहनवाज ख़ाँ, और बिहार पुलिस के तेज तर्रार एएसआई संजय कुमार यादव शामिल थे। गौरतलब हो कि किशनगंज पुलिस कप्तान डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ऑपरेशन रेड के तहत पिछले सात दिनों में एक सौ नशेड़ियों सहित कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिससे शहर में चोरी छिनतई की हो रही वारदात में कमी आई है। और पिछले सात दिनों से चोरी की घटना की खबर नही है।