राज्य

गडहनी निवर्तमान सीओ हुए निलम्बित।….

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/गडहनी। बिहार सरकार के संयुक्त सचिव कंचन कपूर ने पत्र जारी कर निर्वतमान गडहनी अंचलाधिकारी उदयकान्त चौधरी को निलम्बित कर दिया है।बताया गया कि सीओ पर गडहनी प्रखण्ड के इचरी पंचायत अन्तर्गत हदियाबाद गांव मे अतिक्रमण के मामले मे रामाकांत सिंह के द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया था।जिसे जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार ने अपने पत्रांक 937 दिनांक 30 जुन 2023 के माध्यम से प्रेषित आरोप पत्र मे अतिक्रमण वाद संख्या 20/21-22 के अभिलेख विधिवत संधारित नही किये जाने, बिहार अभिलेख हस्तक 1941 के नियम 129 के तहत आदेश फलक का संधारण नहीं किये जाने, बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम, 1956 की धारा-3 (1) तथा 6 ( 2 ) के अंतर्गत नोटिस निर्गत नहीं किये जाने, धारा 6 (1) के अंतर्गत विधि सम्मत आदेश पारित नहीं किये जाने, माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा सीडब्लूजेसी नं0-16540 / 2022 रामा कान्त सिंह बनाम बिहार राज्य सरकार एवं अन्य में 19 जुन 2023 को पारित न्यायादेश के अनुपालन में उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सदर आरा द्वारा समर्पित जॉच प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित करने की अनुशंसा सहित आरोप प्रतिवेदित किये गये थे।जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा प्रतिवेदित गंभीर आरोपों एवं माननीय पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा श्री चौधरी को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।नियम 9(1) के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Related Articles

Back to top button