ताजा खबर
भारत की परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिघात’ गुरुवार को नौसेना में शामिल की गई।..

पटना डेस्क/अरिहंत श्रेणी की इस दूसरी पनडुब्बी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल किया गया. ‘अरिघात’ 750 किलोमीटर दूर तक मार करने वाली स्वदेशी ‘के-15 बैलिस्टिक’ (न्यूक्लियर) मिसाइल से लैस है. इसका वजन करीब छह हजार टन है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अरिघात की लंबाई करीब 110 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर है. आधिकारिक तौर पर नौसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद भारत के पास अब दो SSBN न्यूक्लियर सबमरीन हो गई हैं. इससे पहले साल 2016 में स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरहिंत’ को जंगी बेड़े में शामिल किया गया था.