Uncategorized

पुआल के ढेर में लगी आग।।…

गुड्डू कुमार सिंह-तरारी। तरारी प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौरी पंचायत के पटखौली गांव में अगलगी की हुई घटना में 3 किसानों के बधार में रखे पुआल के ढेर में बुधवार करीब 1:00 अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

घटना की जानकारी होते ही आसपास के दर्जनो ग्रामीण दौड मौटर व बाल्टी के सहारे मशक्कत करते दिखे।लेकिन आग के विकराल रूप देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीला पार्षद सदस्य गिरिशनन्दन उर्फ राकेश सिंह को दी ।सूचना मिलते ही जीला पार्षद सदस्य गिरिशनन्दन उर्फ राकेश सिंह ने इसकी सूचना तरारी थाने को दि जहाँ सें तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने तुरन्त अग्नीशामक दल व गाड़ी पटखौली गाँव भेज दिया ।जहाँ घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।आगलगी की इस घटना में पटखौली गाँव निवासी लाल बहादूर सिंह ,के 15 बिगहा व लालमोहर सिंह के ,10 बिगहा वही रमुना पंडीत के करीब सात बिगहा के तरकीबन 70 हजार रूपये का पुआल जलकर राख हो गया है ।जिससे पिडित किसान परिवारो के मवेशीयो के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है।हलाकी आग कैसे लगी सपष्ट नही हो सका।घटना स्थल पर पहुँचे जिला पार्षद सदस्य गिरिशनन्दन उर्फ राकेश सिंह व किसान नेता छोटे सिंह ने पिडित परिवारो से मिल उन्हे सत्वाना दी ।साथ ही सरकारी प्रवधान के अनुसार उचीत मुआबजा दिलाने का अश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button