District Adminstrationअपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

ठाकुरगंज : सरकारी योजनाओं में लूट का मजा ले रहे हैं जेई।

शव दाह गृह के बैठक खाना में पलस्तर का कार्य में भी भारी अनियमितता बरती गई जिसके कारण ईंट भी दिखाई दे रही है।किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तातपौआ में सरकारी योजनाओं में अनियमितता का मामला आय दिन प्रकाश में आते रहता है। पंचायत विकास योजनाओं के नाम पर मानो पंचायत में लूट की छूट हो। गौरतलब हो कि पंचायत में विकास कार्य के तहत कादोगांव बाजार के समीप शव दाह गृह का निर्माण कराया गया जो देखते ही देखते ध्वस्त होता जा रहा है। जिसके कारण बीते दिनों ग्रामीणों ने शव का दाह संस्कार खुले में एक छोटी नदी के किनारे कादोगांव बाजार के समीप किया। शव दाह गृह महज शोभा कि वस्तु बनकर रह गई है। शव दाह गृह के अलावे एक बैठक भी बनाया गया (जो लोग दाह संस्कार करने आते हैं उनके लिए) जिसके निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गई, जो अभी तक दिख रही है। निर्माण कार्य के बाद पेंट का कार्य कराया जाता है जो कि शव दाह गृह के अलावे बैठक खाना भी आधा अधूरा ही है। शव दाह गृह के बैठक खाना में पलस्तर का कार्य में भी भारी अनियमितता बरती गई जिसके कारण ईंट भी दिखाई दे रही है। इस तरीके के हो रहे पंचायत विकास कार्य जांच का विषय बना हुआ है। एक सवाल और मंडरा रहा है कि बरती गई इस अनिमितताओं का जांच करेगा कौन ?

Related Articles

Back to top button