किशनगंज : राज्य सरकार की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण।

breaking News District Adminstration Kishanganj राज्य

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारियों ने भी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का किया निरीक्षण, निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर होगी समीक्षा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित डीएम, श्रीकांत शास्त्री ने कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही, डीएम के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता समेत बीडीओ, सीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया है। गौरतलब हो कि किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने डेरामारी पंचायत में भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील योजनाओं यथा हर घर नल का जल, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली केंद्र, हर घर तक गली नाली योजना, पैक्स, मनरेगा योजना आदि का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम डीएम कोचाधामन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धनपुरा, डेरामारी में निरीक्षण कर पठन पाठन और विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तत्पश्चात नल जल योजना, वार्ड नंबर-01 कटाई बाड़ी स्थित पीडीएस दुकान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, डेरामारी के बाभनगांव वार्ड 07 में नवनिर्मित अमृत सरोवर, डेरामारी पैक्स का निरीक्षण किया। तदनुसार आवश्यक निर्देश दिए गए। डेरामारी पंचायत के उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय के विद्यार्थियों से गणित विषय में पूछताछ भी किया। इसी प्रकार, डीएम के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने भी मनरेगा योजनाओं, पीएम ग्रामीण आवास योजनाओं, पीडीएस, पैक्स केंद्र का निरीक्षण किया। जिला के सभी प्रखंड में पंचायत में पूर्व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने सुबह में ही अपने आवंटित पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को डीएम समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण करते हैं। निरीक्षण के उपरांत निर्देशानुसार निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई अपेक्षित है।