ब्रेकिंग न्यूज़

*दाखिल खारिज मामलों का निपटारा हुआ आसान।*

गुड्डू कुमार सिंह डीएम के निर्देश पर अंचलों में शिविर का हुआ आयोजन।*

*शिविर में दाखिल खारिज के 2986 तथा परिमार्जन के 616 मामलों का हुआ निष्पादन।*

*प्रत्येक गुरुवार को शिविर के माध्यम से दाखिल खारिज मामलों के निष्पादन का सख्त निर्देश।*

*पुराने मामलों का मिशन मोड में 31 दिसंबर तक होगा  निष्पादन ।*

*डीएम ने सभी सीओ को विशेष अभियान चलाकर दाखिल खारिज मामलों के निष्पादन का कड़ा निर्देश।*

*एडीएम राजस्व एवं सभी डीसीएलआर को आदेश का  अनुपालन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश।*
—————————————-

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने ऑनलाइन दाखिल खारिज एवं परिमार्जन मामलों के निष्पादन हेतु सभी अंचलाधिकारी को प्रत्येक गुरुवार को शिविर का आयोजन करने तथा विशेष अभियान चलाकर मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलों में ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामलों के अद्यतन स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है तथा सभी अंचलाधिकारी को विशेष अभिरुचि लेकर लोगों के बीच शिविर संबंधी जागरूकता पैदा कर अंचल में शिविर लगाने को कहा है ताकि अंचल में ऑनलाइन दाखिल खारिज का लंबित मामला ना रहे। उन्होंने शिविर में अंचल के अंचल निरीक्षक, कर्मचारी सहित सभी कर्मियों को उपस्थित रहने तथा सरल प्रक्रिया के तहत मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया है।

24 दिसंबर को अंचलों में संचालित शिविर में दाखिल खारिज के निष्पादन की स्थिति इस प्रकार है-
पटना सदर अंचल में 237 मामले संपतचक 176 फुलवारीशरीफ 340 फतुहा 48 खुसरूपुर 78 दनियावां 32 बाढ़ 249 बेलछी 7 अथमलगोला 6 पंडारक 51 मोकामा 115 घोसवरी 12 बख्तियारपुर 126 मसौढ़ी 11 पुनपुन 328 धनरूआ 9 दानापुर 201 मनेर 165 बिहटा 145 नौबतपुर 205 पालीगंज 210 विक्रम60 दुल्हिन बाजार 29 है।

इसी प्रकार शिविर के माध्यम से ऑनलाइन परिमार्जन के 616 मामलों का निष्पादन  हुआ है जिसकी स्थिति इस प्रकार है-
पटना सदर 75 संपतचक 18 फुलवारी शरीफ35फतुहा 10 खुसरूपुर 15 दनियावां 42बाढ़ 27बेलछी3 अथमलगोला 9 पंडारक 5 मोकामा 5 घोसवारी 9 बख्तियारपुर 8 मसौढ़ी 11 पुनपुन 39 धनरूआ 10 दानापुर 42मनेर 52 बिहटा 40 नौबतपुर 38 पालीगंज 73 विक्रम 18 एवं दुल्हिन बाजार 32 है।

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को विशेष अभिरुचि लेकर 31 दिसंबर तक पुराने मामलों को मिशन मोड में निष्पादित करने का निर्देश दिया है। साथ ही शिविर के सफल एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित कराने तथा शिविर में ऑनलाइन दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के मामलों का निष्पादन कराने का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश अपर समाहर्ता राजस्व एवं सभी डीसीएलआर को दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button