*श्रावणी मेला शिविर में डम डम डमरू बजावे ले हमार जोगिया पर खूब झूमे श्रद्धालु*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::बिहार सरकार के पर्यटन निदेशालय द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर अबरखा, बांका में चलाई जा रही सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार के उभरते गायक अभिनेता मुन्ना पंडित उर्फ देवराज ने धमाकेदार प्रस्तुती दी।
श्रावणी मेला के अवसर पर चल रहे इस कार्यक्रम में मुन्ना पंडित के “डम डम डमरू बजावे ले हमार जोगिया” के गायन पर श्रोतागण द्वारा ताली बजाकर गायक का उत्साह बढ़ाते रहे। श्रोतागण के मांग पर मुन्ना पंडित ने समय की दायरा में उनकी मांग पूरी करते हैं और खूब वाहवाही बटोरते रहे। मुन्ना पंडित ने शिव पर अधारित एक से एक भजन गाकर श्रोतागण को झूमने पर मजबूर करते रहे।
समय की पाबंदी रहने के कारण 50 मिनट तक मंच पर दर्शकों को एक से एक भजन सुनाकर मनमुग्ध कर दिया।
म्यूजिशियन (वादक) कलाकार में बैंजो पर राजु इंडिया, नाल पर दीपक पशिना, ऑक्टोपैड पर बबली दा मुन्ना पंडित को पूरा सपोर्ट किया।
———–