Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

टिकारी के मऊ पाइन में तैरता हुआ मिलाअज्ञात पुरुष का शव

टिकारी के  मऊ पाइन में तैरता हुआ मिला अज्ञात पुरुष का  शव मिली जानकारी के अनुसार ।।।कालेज पुल के पास मउ पइन में एक अज्ञात युवक के शव पर लोगों की नजर पड़ी तो जंगल की आग की तरह यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई । शव मिलने के स्थान पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। शव औंधे मुंह आधा डूब हुआ पानी मे तैर रहा था। उसके शरीर पर सफेद काली धारी की कमीज और काले रंग का ट्राउजर था। मृतक देखने से 30 वर्ष के आस पास की उम्र का लग रहा था। शव मिलने की सूचना पाकर टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित स्थल पर पहुंचे  शव को बाहर निकलवाया परन्तु भारी भीड़ के वावजूद उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष श्री पंडित ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न हीं मौत का कारण स्पष्ट है। पुलिस जांच कर रही है । शीघ्र ही उसकी पहचान कर  मौत का कारण ढूंढ लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मामले की तहकीकात में मदद मिलेगी। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण आमजनों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!