अररिया : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
निर्वाचक नामावली अद्यतन व बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर हुआ मंथन

अररिया,09जून(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, निर्वाचक नामावली के सतत अद्यतीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर सोमवार को परमान सभागार, समाहरणालय, अररिया में बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार विनोद सिंह गुंजियाल ने की।
इस अवसर पर अररिया जिले के सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित करीब 150 से अधिक बीएलओ मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का पौधा एवं साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की पुस्तक भेंट कर स्वागत से हुई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए निर्वाचक नामावली निर्माण में उनकी भूमिका, कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं के नाम पंजीकरण, नाम संशोधन, नाम विलोपन एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।
बैठक के दौरान आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत ईवीएम के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, अपर समाहर्ता राजमोहन झा, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (अररिया एवं फारबिसगंज), भूमि सुधार उप समाहर्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्य में दक्षता लाना तथा विधानसभा चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना रहा।