ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ओपीएस शतरंज में 600 विद्यार्थी शामिल..

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह बालू बस्ती तेघरिया स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में गुरुवार से तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य सरजू मिश्रा पीआरओ आलोक कुमार एवं एकेडमिक एडवाइजर आशुतोष झा ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर निदेशक श्री मिश्रा ने कहा कि बच्चों के लिए शतरंज खेलना अब उनकी जरूरत बनती जा रही है यह स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ मानसिक विकास भी करता है पूरे शहर के बच्चों में इस खेल को सीखने व खेलने की चाहत में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए इस खेल का अभ्यास करना अत्यंत उपयोगी है और इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु जिला शतरंज संघ का पात्र हैं।जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा इस विद्यालय के शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने इस प्रतियोगिता के संबंध में बताया कि पहले दिन वर्ग 1 से लेकर चौथी वर्क के करीब 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के सहयोगी विद्यालय के उपाचार्य हिमांशु सिन्हा, प्रधानाध्यापिका अनामिका मोदी, शिक्षक सूरजीत दास, रवि शर्मा, शिक्षिका मिताली बोस, जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव महादेव भारद्वाज, रोहन कुमार एवं मुकेश कुमार के सहयोग से इन सारे खिलाड़ियों को वर्ग वार बालक व बालिका विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया।इसमें प्रथम स्थान पर आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, उस्मान गनी, सीमाब जफर, वाजेदा तबस्सुम, कानन कुमारी, जेबा नाज एवं फरदीन नाज, कामरान अंसारी, रूद्र साह, अनुराग कुमार, आफताब आलम, नंदिनी भगत, सुमन राज, तनु श्रीमान जी एवं रागिनी बरसात इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे इसी तरह कुणाल कुमार राम, फरहान राजा, रुबा बालम, जैतूल अकमल, पीहू दास, अमीर डाउटी, तराना एवं अफीफा नाज को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।मौके पर जिला सचिव संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता शिक्षक गौतम कुमार दास एवं आलोक कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!