घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भागलपुर:-हवा में उड़ गया 17 करोड़ का पुल।।…….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-भागलपुर में बड़ा हादसा, सुल्तानगंज अगुवानी पूल फिर हुआ ध्वस्त, सुल्तानगंज गंगा में चार पाया हुआ ध्वस्त, पूल ध्वस्त होते लोगों ने कैमरे में कैद किया वीडियो, 1750 करोड़ की लागत से नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट का किया जा रहा है निर्माण, अभी अभी हुआ ध्वस्त, पिछले वर्ष अप्रेल महीने में गिरा था पूल

उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाली बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर 1710.77 करोड़ की लागत से बन रहा फोरलेन पुल रविवार शाम 6.15 बजे अचानक भरभराकर गंगा नदी में समा गया। इस घटना में एक गार्ड के लापता होने की सूचना है।

अगुवानी की ओर से पिलर संख्या 10, 11, 12 और निर्माणाधीन आधा 13 नंबर पिलर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। तीनों पिलर एक-दूसरे से लिवर से जुड़े थे। इसके 120 से अधिक स्पैन ढहे हैं।

मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली है। पुल के सुपर स्ट्रक्चर गिरने की घटना की विस्तृत जांच कराने के बाद दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button