ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मन की बात सुनने के बाद एक नई ऊर्जा का संचार होता है – विजय नंद पाठक

केवल सच-पलामू

मेदिनीनगर – भारतीय जनता पार्टी पलामू जिला के कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत समाज के कई मुद्दों पर बात की ।उन्होंने तीर्थ स्थानों पर गंदगी, स्टार्टअप और योग दिवस पर अपनी बात को रखा। उन्होंने देश को 89वीं बार (मन की बात कार्यक्रम ) संबोधित करते हुए कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या लगातार बढ़ रही है । खास बात यह है कि वैश्विक महामारी के समय में भी देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी है। देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार जा चुकी है, और भारत में ऐसे बहुत से मेंटर्स हैं जिन्होंने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है। हमारे देश में कई सारी भाषाओं, लिपियों और बोलियों का समृद्ध खजाना है। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पहनावा, खानपान और संस्कृति। यही हमारी पहचान है यह विविधता एक राष्ट्र के रूप में हमें अधिक सशक्त करती है ,और एकजुट करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है। इस समय उत्तराखंड के चार धाम की पवित्र यात्रा चल रही है, लेकिन मैंने देखा है कि श्रद्धालु केदारनाथ में यात्रा के दौरान गंदगी को फैला रहे हैं, यात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की वजह से आम जन दुखी हैं। हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो ये नहीं होना चाहिए ,साफ सफाई पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस की थीम है “मानवता के लिए योग” मैं आप सभी से योग दिवस उत्साह के साथ मनाने का आग्रह करता हूँ। इस वर्ष अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए 75 प्रमुख स्थानों पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा कि हम लोग भी योग दिवस के दिन एक ऐसे स्थान पर योग करेंगे जो चर्चित हो। उन्होंने ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी की बात को सुनने के बाद शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है उनका ध्यान देश में हर एक दिशाओं में निरंतर बना रहता है। मन की बात सुनने वाले प्रमुख लोगों में जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ,श्याम बाबू ,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, रीना किशोर ,जिला मीडिया सह प्रभारी नवेन्दु मिश्र , रूबी देवी व राजेश जी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button