District Adminstrationअपराधठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : अवैध खनन धड़ल्ले से जारी, खनन विभाग उदासीन

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमलबाड़ी, टेली भिट्टा में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। सूत्रों की माने तो अहले सुबह से ही अवैध खनन का सिलसिला शुरू हो जाता है। दिन के उजाले में भी खनन विभाग के नियमों को ताक पर रखते हुए दिन के उजाले में भी अवैध खनन धड़ल्ले से जारी रहता है, लेकिन इसकी कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। लगातार पिछले कई वर्षों से टेली भिट्टा और सिमलबाड़ी गांव नदी कटाव की चपेट में है इसके बावजूद भी नदी के उस छोर पर अवैध खनन होता है जिस छोड़ से सटे हुए उक्त गांव हैं। बरसात आते ही अवैध खनन के कारण नदी कटाव भी प्रभावशाली हो जाता है। अवैध तरीके से बालू खनन करने का एक नया तरीका भी प्रकाश में आया है सिमलबाड़ी गांव के समीप बहने वाली बूढ़ी कनकई नदी में डोजर मशीन यानी (नाव में लगाई हुई आधुनिक मशीन) से बालू निकाला जा रहा है जिससे कि नदी की गहराई ज्यादा हो जाती है पूर्व के दिनों में इसी कारण खारूदाह पंचायत के भेरभेरी घाट में बारहमनी निवासी तीन युवक की जान इसी तरीके से अवैध खनन किए जाने वाले जगह पर डूबने से हो गई थी। घटना के बाद भी नाव वाली मशीन लगाकर बालू खनन करने का कार्य धड़ल्ले से जारी है और अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं लेता, विभागीय अधिकारी के उदासीनता का अवैध खनन करने वाले माफिया पूरी तरीके से फायदा उठा रहे हैं। अवैध खनन के कारण लगातार सरकार को लाखों रुपए की राजस्व क्षति हो रही है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई कब तक होगी ? अवैध खनन करने वाले और अवैध तरीके से बालू नदी से निकालने वाले बालू चोरों को इतनी हिम्मत आती कहां से है ? बालू चोरों को क्यों नहीं है प्रशासन का डर ? 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button