प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रेरणास्रोत बने रहेगे शहीद हरदेव:बिनोद

शहीद हरदेव के परिजनों व समाजसेवियों ने शहीद हरदेव को किया याद।

एकंगर सराय नालंदा 12 जून-कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत अमर शहीद हरदेव प्रसाद का 20वां शाहदत दिवस कुकुरबर गाँव मे शहीद के परिजनों व समाजसेवियो ने मनाया।इस अवसर पर शहीद हरदेव के परिजनों व समाजसेवियों ने शहीद हरदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर शहीद हरदेव प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र सुधांशू प्रसाद, भाई बिनोद कुमार, शहीद के समधी विजय कुमार, समाजसेवी विनोद यादव, प्रमोद सिंह, राजकिशोर प्रसाद, अनिल उर्फ टुनटुन यादव, किशोर कुमार, रामलखन पासवान, ओमप्रकाश यादव, उमेश कुमार, बीके कुमार, बालेश्वर कुमार, अशोक पांडेय, सुरेश प्रसाद, मनोज कुमार तांती, उदय कुमार योगेंद्र चौधरी, रविन्द्र सिंह, राजदेव प्रसाद, समेत दर्जनों लोगो ने शहीद हरदेव प्रसाद के तैलचित्रो पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर समाजसेवी विनोद यादव ने कहा की भारत के शरहद की रक्षा के लिए कारगिल युद्ध के दौरान 12 जून 1999 को पाकिस्तानी सैनको से लोहा लेते हुए शहीद हरदेव ने अपना जान भारत माँ के चरणों में न्योछावर कर दिया था।लेकिन आज महज 20 बर्षो के भीतर ही हमलोग उस अमर शहीद की शहादत को भूलने लगे है।सरकार द्वारा शहीद के सम्मान की गयी घोषणाएं हवाबाजी सावित हुई है।श्री यादव ने कहा की स्वo हरदेव 1988 ईo में बिहार रेजिमेंट के प्रथम बटालियन में नियुक्त होने के बाद आसाम, दिल्ली के आलावा विदेशो में भूटान व सोनालिया में शांति सैनिक के रूप में काम किया था।उनके उत्कृट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया था।लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है, हम उस सपूत को भूलते जा रहे है।जो हमारे लिए शर्म की बात है।श्री यादव ने कहा की शहीद कभी मरते नही है, बल्कि देश व समाज के प्रेरणास्रोत होते है।उसके जीवन से देश के नौजवानो को प्रेरणा लेनी चाहिए।लोगो ने शहीद हरदेव प्रसाद के पैतृक गाँव कुकुरबर में उनके बने शिल्लापट व तैलचित्रो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन नमन किये।वही एकंगरसराय में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी शहीद हरदेव प्रसाद के तैलचित्रो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर राजद के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्त्ताओ मौजूद थे।

रिपोर्ट-सोनू यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button